12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किराए पर लिया फ्लेट और शुरू कर दी एटीएम कार्ड बदलने की ठगी

जयपुर. मुरलीपुरा पुलिस ने एटीएम बूथ पर लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा है।

2 min read
Google source verification
ATM card cloaning

ATM card cloaning

जयपुर. मुरलीपुरा पुलिस ने एटीएम बूथ पर लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी नागौर निवासी प्रेम मेघवाल उर्फ प्रेम गोदारा, करौली निवासी हिम्मत सिंह गुर्जर और सवाईमाधोपुर निवासी देवांश कुमार शर्मा हैं। गिरोह का सरगना पांचवीं पास प्रेम मेघवाल ने जयपुर में वारदात करने के लिए करधनी इलाके में किराए पर फ्लैट लिया और साथियों को भी वहीं ठहराता था। इतना ही नहीं एटीएम बूथ की रैकी करने के लिए आरोपियों ने 92,500 रुपए मासिक किराए पर लग्जरी कार ले रखी थी।

कार्ड बदलकर 69,500 रुपए निकाले

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) संजीव नैन ने बताया कि जमनापुरी निवासी कैलाशचंद्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उन्होंने 7 अगस्त को बेटे योगेश को रुपए निकालने के लिए एटीएम कार्ड दिया था। वह रोड नंबर 2 स्थित एटीएम बूथ से रुपए निकाल रहा था। इस दौरान वहां पहले से मौजूद अज्ञात व्यक्ति ने बातों में उलझा कर एटीएम कार्ड बदल लिया। थोड़ी देर बाद ही बैंक खाते से 69,500 रुपए निकाले जाने का पता चला।

तुरंत नजदीकी एटीएम बूथ से निकाल लेते रुपए

थानाधिकारी राजीव यदुवंशी ने बताया कि एटीएम बूथ के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध कार घूमती नजर आई। जिसके बाद आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों से 23 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे वारदात उसी इलाके में करते, जहां नजदीक ही दो एटीएम बूथ होते थे। कार्ड बदलने के बाद तुरंत दूसरे बूथ पर जाकर रुपए निकाल लेते थे। इस दौरान उनका एक साथी बूथ के बाहर खड़ा रहकर आने-जाने वालों पर नजर रखता था।

डेढ़ माह पहले जेल से बाहर आया सरगना

पुलिस ने बताया कि प्रेम मेघवाल के खिलाफ एटीएम कार्ड से ठगी करने और चोरी के एक दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं। वह डेढ़ माह पहले ही चूरू जेल से बाहर आया था और साथियों को लेकर एटीएम बूथ में एटीएम कार्ड बदलकर वारदात करना शुरू कर दी। आरोपी ने मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, मानसरोवर, शिप्रापथ थाना इलाकों में एक दर्जन वारदात में रुपए निकालना कुबूल किया है।