20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी स्टार स्मिता बंसल के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट

लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधु में अभिनय से चर्चित हुईं स्मिता बंसल के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Dec 29, 2015

Smita Bansal

Smita Bansal

जयपुर.
लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधु में अभिनय से चर्चित हुईं स्मिता बंसल के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यह रिपोर्ट गुडग़ांव के महिला थाने में उनकी भाभी ने दर्ज कराई है। रिपोर्ट में उनके भाई, पिता व माता को भी नामजद कराया है। स्मिता जयपुर के राजापार्क क्षेत्र की निवासी हैं और वर्तमान में मुम्बई में रहती हैं।


दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप
गुडग़ांव के डीएलएफ सिटी फेज-2 में रहने वाली मेघा गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 फरवरी 2009 को उसका विवाह राजापार्क निवासी सौरभ बंसल से हुआ था। सौरभ लंदन में नौकरी करता है। शादी के बाद वह भी लंदन चली गई थी। महिला का आरोप है कि उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा है। मार्च 2010 में वह लंदन से गणगौर पर्व मनाने जयपुर आई थी, तब अपने कुछ गहने ननद व टीवी स्टार (स्मिता बंसल) के पास देखे। उन्होंने अपने गहने वापस मांगे, लेकिन नहीं मिले। ससुराल में उसका अन्य सामान भी रख लिया गया।

करीब पांच महीने से वह पति से अलग लंदन में शिक्षका की नौकरी कर गुजर-बसर कर रही है। मामले का अनुसंधान कर रही महिला थाने की सहायक उपनिरीक्षक किरन कुमारी ने बताया कि मेघा गुप्ता ने 25 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को उसके बयान दर्ज कराए गए, अब आरोपितों को नोटिस देकर पूछताछ की जाएगी।