17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश की प्रगति के लिए सभी मिलकर करें काम: राज्यपाल मिश्र

राज्यपाल कलराज मिश्र ने 74 वें गणतंत्र दिवस पर गुरूवार को राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 26, 2023

देश की प्रगति के लिए सभी मिलकर करें काम: राज्यपाल मिश्र

देश की प्रगति के लिए सभी मिलकर करें काम: राज्यपाल मिश्र

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 74 वें गणतंत्र दिवस पर गुरूवार को राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के लिए प्राणों का उत्सर्ग करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धा नमन किया। उन्होंने इस मौके पर देश की सर्वांगीण प्रगति के लिए सभी से साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। इसके बाद राज्यपाल ने राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए मिठाई भी बांटी। उन्होंने राजभवन राजकीय विद्यालय के बालक-बालिकाओं को भी मिठाई वितरित की।

प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
राज्यपाल कलराज मिश्र ने 74वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर देश और प्रदेशवासियों तथा शूरवीर सैनिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर विविधता में एकता की प्रतीक हमारी संस्कृति की रक्षा करने और प्रदेश की प्रगति के लिए साथ मिलकर कार्य करने का सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया है। राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर देश हित में प्राणोत्सर्ग करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए देश के लिए सर्वस्व समर्पण करने वाले स्वाधीनता सेनानियों का पुण्य स्मरण भी किया।

वसंत पंचमी पर राज्यपाल की शुभकामनाएं
राज्यपाल कलराज मिश्र ने वसंत पंचमी के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर साहित्य, शिक्षा, कला सहित ज्ञान के विविध क्षेत्रों में प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए मां सरस्वती से कामना की है।