जयपुर। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर मानसरोवर का सिटी पार्क तिरंगी थीम पर सजा नजर आया। दिनभर देशभक्ति की गूंज सुनाई दी। वहीं शाम होते ही पार्क तिरंगी रोशनी से दमक उठा। जयपुर चौपाटियों पर दिनभर देशभक्ति के गीत गूंजते रहे। यहां आने वालों का देशभक्ति माहौल में स्वागत भी किया गया।
राजस्थान आवासन मंडल देश के 74वें गणतंत्र दिवस को एक खास अंदाज में मनाया। इस अवसर पर मानसरोवर एवं प्रताप नगर स्थित जयपुर चौपाटियों पर दिन भर देशभक्ति के तराने गूंजते रहे। साथ ही दोनों चौपाटियों को ट्राई कलर में आकर्षक लाइटिंग एवं विशेष सजावट भी की गई है। चौपाटियों पर आने वालों का स्वागत भी देशभक्ति माहौल के बीच हो रहा है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोनों चौपाटियों पर लाइव म्यूजिक बैंड के माध्यम से देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां दी गई। दोनों ही चौपाटियों पर म्यूजिक बैंड की प्रस्तुतियां दो पारियों में दी गई।। लोगों की फरमाइश पर लाइव म्यूजिक बैंड द्वारा देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां दी गई।
सिटी पार्क में बैंडवादन
मानसरोवर के सिटी पार्क को 3 रंगों से सजाया गया। पार्क में लगे म्यूजिकल सिस्टम पर दिनभर देशभक्ति के तराने सुनाई दिए। पुलिस बैंड और आम्र्ड फोर्स बैंड की स्वर लहरियां गुंजायमान हो उठी। पार्क को तिरंगे रंग के गुब्बारे और तीन रंग की रोशनी से सजाया गया है।