19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्राई फ्रूट मार्केट को कूकरखेड़ा मंडी के पास शिफ्ट करने का अनुरोध

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

ड्राई फ्रूट मार्केट को कूकरखेड़ा मंडी के पास शिफ्ट करने का अनुरोध

जयपुर. किराना एवं ड्राई फ्रूट व्यापारियों ने दीनानाथ की गली स्थित किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट को राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा या उसके आसपास शिफ्ट करने की मांग की है। जयपुर किराना एवं ड्राई फ्रूट्स कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद राय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं संबंधित अधिकारियों को भेजे ज्ञापन में अनुरोध किया है कि ड्राई फ्रूट मार्केट के चारों तरफ मेट्रो एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कारण हमेशा ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है, बाजार पहले से ही काफी कंजस्टेड होने के कारण कारोबार लगातार घटता जा रहा है। उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि छोटी चौपड़ स्थित दीनानाथ् की गली में व्यापारियों एवं ब्रोकर्स के करीब 500 से भी ज्यादा प्रतिष्ठान हैं। इस समस्या को लेकर कमेटी के प्रतिनिधी क्षेत्रीय विधायक अमीन कागजी से भी मिले। कागजी ने व्यापारियों की समस्या का शीघ्र उचित समाधान करने का आश्वासन दिया है।

किराना-मेवा

काजू टुकड़ी 530 से 550, काजू साबुत 750 से 1000, अमेरिकन बादाम गिरी 685 से 690, मामरा बादाम गिरी 2600, अखरोट गिरी 900 से 1200, इलायची छोटी गायत्री ब्रांड 3700, मुनक्का दाख 300 से 600, पिस्ता रोस्टेड 950, कालीमिर्च 350 से 400, अजवायन 190 से 200, लौंग 500 से 550 रुपए प्रति किलो।