
जयपुर, 28 जून
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय (Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University) की कार्यपरिषद की बैठक सोमवार को हुई। कुलपति डॉ.अनुला मौर्य (Vice Chancellor Dr. Anula Maurya) की अध्यक्षता में हुई बैठक में संस्कृत भाषा के प्रोत्साहन और विश्वविद्यालय के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नए पाठ्यक्रमों (new courses) के संचालन के साथ ही संस्कृत में निहित ज्ञान विज्ञान के प्रसार के लिए आयुर्वेद विश्वविद्यालय और तकनीकी विश्वविद्यालय (Ayurveda University and Technical University) से एमओयू किए जाने का निर्णय लिया गया। पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए विश्वविद्यालय विशेष प्रयास करेगा। विश्वविद्यालय के शिक्षकों को सातवें वेतनमान के परिलाभ दिए जाने और करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत पदोन्नत किए जाने के फैसले भी लिए गए। बैठक में कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक, राज्य सरकार के प्रतिनिधि प्रो. रामकिशोर शास्त्री, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. सुभाष शर्मा और कुलसचिव सुरेंद्र सिंह यादव समेत कई सदस्य वर्चुअली और प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे।
Published on:
28 Jun 2021 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
