12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मान गए रेजिडेंट, आज से काम पर लौटेंगे

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और रेजिडेंट के बीच रविवार देर रात वार्ता हुई, जिसमें रेजिडेंट सोमवार से काम पर लौटने पर सहमत हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
मान गए रेजिडेंट, आज से काम पर लौटेंगे

मान गए रेजिडेंट, आज से काम पर लौटेंगे

जार्ड के अध्यक्ष डॉ नीरज दामोर ने बताया कि रेजिडेंट चिकित्सकों का आंदोलन समाप्त हो गया है। समस्त रेजिडेंट सोमवार सुबह 8 बजे अस्पताल पहुंच जाएंगे। जिससे ओपीडी, वार्ड, इमरजेंसी में मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
उधर दिनभर राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पतालों में इमरजेंसी समेत संपूर्ण कार्य बहिष्कार जारी है। दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में भी ओपीडी में भी अवकाश के दिन महज सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक ही (दो घंटे) ओपीडी संचालित हो रही है। जिसके बाद मरीज भटकने को मजबूर है।
रविवार को एसएमएस अस्पताल के धनवंतरि ब्लॉक, जेके लोन अस्पताल, जयपुरिया अस्पताल, कांवटिया अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पताल, डिस्पेंसरियों में ऐसे ही हाल देखे गए। सोमवार को भी ऐसा ही होगा। क्योंकि महावीर जयंती का राजकीय अवकाश है। मरीजों की पीड़ा को समझने वाला कोई नहीं है। मरीजों का कहना है कि हड़ताल के दौरान अवकाश के दिन सरकार को ओपीडी फुल टाइम संचालित करनी चाहिए। क्योंकि निजी चिकित्सालय में इलाज मिल नहीं रहा है।
उधर अब रेजीडेंट के काम पर आने के बाद एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों की स्थिति में सुधार होगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग