जयपुर। प्रदेश में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दो रेजिडेंट डॉक्टरों की संदिग्ध मौतों के बाद उदयपुर और जोधपुर में रेजिडेंट्स ने हड़ताल कर दी है। अस्पतालों में इलाज की व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं। जयपुर में रेजिडेंट्स काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं, जबकि उदयपुर और जोधपुर में ओपीडी तक प्रभावित हो चुकी है। इधर, रेजिडेंट डॉ.राकेश बिश्नोई के शव का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने इनकार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस के सामने राकेश ने सीनियर डॉक्टर राजकुमार के खिलाफ बयान दिया था। सरकार अब तक आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इधर, पुलिस ने हनुमान बेनीवाल सहित पांच नेताओं को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि बिना परमिशन के मोर्चरी के बाहर विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाए।
यह भी पढ़ें : Rajasthan: सरकारी टीचर ने खाना बनाने नाबालिग को बुलाया घर, फिर की हैवानियत; बनाया अश्लील वीडियो