
installation of mobile tower
राजधानी में वैशाली नगर स्थित मोती नगर कॉलोनी में टावर लगाने आए लोगों का जमकर विरोध किया। स्थानीय दिलीप सिंह नाथावत ने बताया कि कॉलोनी में लगभग डेढ सप्ताह पहले कुछ लोग रात के समय में कॉलोनी स्थित निजी भूमि पर गड्ढा कर रहे थे।
Read: राजस्थान का सबसे बड़ा एजुकेशन फेयर शुरू, पत्रिका के इस प्रोग्राम में 3 दिन तक 150 से ज्यादा स्टॉल्स लगेंगी
पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यहां अंधेरा रहता हैं इसलिए लाइट लगाएंगे। इसके बाद गड्डे की गहराई को देखते हुए लोगों को ट्यूबवैल होने की बातकहकर टालमटोल कर गए और एक चैम्बर बनाकर चले गए। शुक्रवार दोपहर को लगभग 20-25 लोग ट्रक और पिकअप गाड़ी में टावर का सामान लेेकर आए। इन्हें देखकर कॉलोनी वासी एकजुट हुए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुुरु कर दिया।
वैशाली नगर के मोती नगर में 4जी टावर का विरोध लगाने आए लोगों को भगाया
जिसके बाद उन्हे टावर लगाने नहीं दिया गया। माहौल गर्म होते देख वे रवाना हो लिए। इधर लोगों का आरोप हैं कि जहां टावर लगाया जा रहा हैं, वो जगह निजी हैं और विवादित भी हैं। इस पर कोर्ट स्टेट भी लगा हुआ है। हम किसी भी सूरत में यहां टावर लगने नहीं देंगे। इस मौके पर लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की।
Published on:
26 May 2017 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
स्मार्टफोन का प्राइवेसी ग्लास कहीं छीन न ले आपकी आंखों का चैन… सिरदर्द और धुंधलेपन की ये है असली वजह

