पीढ़ियों के लिए हमारी पृथ्वी हमें जैसी मिली थी, उससे और बेहतर जगह बनाना हम में से हर एक का दायित्व है।
पीढ़ियों के लिए हमारी पृथ्वी हमें जैसी मिली थी, उससे और बेहतर जगह बनाना हम में से हर एक का दायित्व है। पृथ्वी को अधिक हरित और लोगों के लिए स्वास्थ्यपूर्ण जगह बनाने की दिशा में कई काम किए जा रहे है। सेव अर्थ एक्टिविस्ट संदीप चौधरी अत्यधिक गर्मी और युव्ही किरणों को दूर रखकर ऊर्जा की बचत और तापमान में कटौती करने वाली क्रान्तिकारी हीड रिडक्शन तकनीकी पर कार्य कर रहे हैं। इन तकनीकी इन्स्टॉलेशन्स का ऑडीट भी किया गया है और उसमें पाया गया कि कम एयर कंडीशनिंग के कारण बिजली की खपत में लक्षणीय गिरावट हुई है और कार्बन उत्सर्जन 30 फीसदी तक कम हुआ है। नई दिशा में हासिल हुई ये उपलब्धियां उद्योजक तथा संवेदनशील अभियानों में से एक है तथा पृथ्वी को बचाने वाले एक्टिविस्ट के रूप में उन्हे सरकार और कई राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय एजेंसियों ने सम्मानित किया गया है।
ब्लॉकचेन टेक्नोलोजी का प्रयोग
इन्फ्लेक्टर इंडिया के अलावा यसवर्ल्ड वैश्विक गर्मी और वातावरण बदलाव आपात्काल इन मनुष्यों के सामने होने वाले सबसे बड़े खतरों के बारे में बहुत जरूरी होने वाली जागरूकता बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहे है। यसवर्ल्ड में पृथ्वी को बचाने की पहल के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलोजी का प्रयोग किया जाता है और पर्यावरण की हानि किए बिना ग्राहकों के जीवन को लाभ पहुंचाने वाले उत्पाद और सेवाएं उन्हे दी जाती है। पृथ्वी को बचाने वाले एक्टिविस्ट के तौर पर चौधरी पर्यावरण के पोषण में योगदान देने वाली पद्धतियां और नावीन्यपूर्ण तरिकों पर ब्रेनस्टॉर्मिंग करते रहते हैं और उन पर प्रकाश डालते रहते हैं| संदीप चौधरी पृथ्वी को बचाने के अभियान को सबसे बड़ा अभियान बना रहे हैं और हर एक को इससे जुड़ कर वातावरण से कार्बन उत्सर्जन कम करने के प्रति योगदान देने के लिए जागरूक कर रहे है।