
Mask mandatory in Delhi again: Amid rising Covid-19 cases, Check new rules and penalty
जयपुर
प्रदेश में कोरोना को लेकर पाबंदियां हटी तो कोरोना पैर पसारने लगा है। अगस्त के माह में हुए आयोजनों में एकत्रित हुई भीड़भाड़ ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को बढ़ा दिया है। यही कारण है कि साल 2022 के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज अगस्त में मिले हैं।
अगस्त के माह में मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है। इस माह के 20 दिनों में ही कोरोना के 10 हजार 153 मरीज मिल चुके है। वहीं 24 कोरोना संक्रमितों ने इस माह में दम तोड़ा है।
धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ता गया कोरोना
कोरोना ने गत दिनों से लगातार रफ्तार पकड़ी है। जैसे जैसे आयोजनों से पाबंदियां हटी और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करना लोगों ने बंद किया तो संक्रमण भी तेजी से फैला। इस माह में जयपुर में कई आयोजन हुए। जहां पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी।
ऐसे बढ़ते गए मामले
मई माह में कोरोना के 2 हजार 98 नए संक्रमित प्रदेश में मिले थे और 5 की मौत हुए थी। इसके बाद जून में फिर मामले बढ़ गए और 2 हजार 677 नए कोविड केस मिले और 8 की मौत हुई। जुलाई में संक्रमण फिर दोगुणा गति से बढ़ा और 5 हजार 742 कोविड के मामले मिले और 12 ने दम तोड़ा।
अब अगस्त माह के 20 दिनों में ही 10 हजार 153 केस सामने आ चुके है और 24 की मौत कोरोना से हो चुकी है। प्रदेश में बीते पांच दिनों से कोरोना से लगातार मौत हो रही है। प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 9 हजार 606 मौतें हो चुकी है।
आमजन की लापरवाही से इसलिए फैल रहा कोरोना
-कोरोना का वायरस म्यूटेट हो रहा
-पाबंदियां हटने से लापरवाह हुए हम
-मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंट को भूले हम
-आयोजनों में बिना मास्क हजारों की भीड़
-हाथ धोने और सैनिटाइजर करने की आदत छोड़ी
-मौसम में बदलाव से सर्दी,जुकाम, निमोनिया के केस बढ़े
इनका यह कहना
आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ.अजीत सिंह शक्तावतका कहना है कोरोना डेडिकेटड आरयूएचएस में इलाज की सभी व्यवस्थाएं पुख्ता है। जो भी मरीज आ रहे है उनको बेहतर इलाज दिया जा रहा है। कोरोना का वायरस म्यूटेट हो रहा है और हम लापरवाह हो गए है इसलिए केस बढ़ रह है। वहीं जो मौतें हो रही है उनमें पहले से कोई गंभीर बीमारी या लक्षण रहने के कारण उनकी इम्यूनिटी कम हो रही है। किसी भी बीमारी के लक्षण को हल्कें में नहीं लें।
Published on:
21 Aug 2022 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
