scriptजून में जारी होगा 10वी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट | Result of 10th Rajasthan Board of Secondary Education will be released | Patrika News
जयपुर

जून में जारी होगा 10वी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10 वी कक्षा का परिणाम जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। यह जानकारी शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने गुरूवार को शिक्षा संकुल में 12वी का रिजल्ट घोषित करते समय दी।

जयपुरMay 25, 2023 / 05:22 pm

Deepanshu sharma

जून में जारी होगा 10वी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट

जून में जारी होगा 10वी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10 वी कक्षा का परिणाम जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। यह जानकारी शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने गुरूवार को शिक्षा संकुल में 12वी का रिजल्ट घोषित करते समय दी।
बीडी कल्ला ने 12वी के सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने परिणाम में कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों से कंपीटीशन के इस दौर में विफल होने पर और महनत करने को कहा। उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट स्कूलों ने भी अच्छा परिणाम दिया है। राजस्थान हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। राजस्थान ने कई विश्व रिकोर्ड बनाए हैं। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से अध्ययन करवाना हो या फिट इंडिया की बात हो, राजस्थान सबकी चर्चा का विषय है। बीडी कल्ला ने बताया कि नए एजूकेशन प्लान के तहत राजस्थान सरकार ने जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बना ली है। लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर कोई भी वित्तीय सहायता नहीं प्रदान की है। उन्होंने बताया कि सीटों को लेकर आरटीई एक्ट का पालन सभी शैक्षणिक संस्थाओं को करना होगा। बार्ड सचिव मेघना चौधरी ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आने वाले भविष्य में और महनत करने को कहा। उन्होंने कहा कि वह लडकियों के अच्छे परिणाम देखकर यह कह सकती है कि अब लडके और लडकियों में ज्यादा अंतर नहीं रहा। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ई के साथ—साथ खेल व मनोरंजन के लिए समय निकालने को कहा जिससे वह तनाव को कम कर सकें।

12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग…

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कला वर्ग और वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग का परिणाम गुरुवार को शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला और बार्ड सचिव मेघना चौधरी ने जारी किया। परीक्षा में ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के कला वर्ग का परिणाम रहा 92.35 फीसदी रहा है। इसमें कला वर्ग में करीब 7.19 लाख और वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग में 56 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।

लड़कियों ने बाजी मारी…
बोर्ड के कला वर्ग के परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। घोषित परिणाम में लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 94.06 फीसदी रहा, वहीं लड़कों का परिणाम 90.65 फीसदी रहा है।
वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग
बोर्ड के वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग का परिणाम 84.61 फीसदी रहा है। इसमें भी लड़कियों का परिणाम लड़कों से अधिक रहा है। परिणाम में 88.7 फीसदी छात्राएं और 80.23 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

Hindi News/ Jaipur / जून में जारी होगा 10वी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो