8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

सेवानिवृत बैंककर्मी आंदोलन की राह पर

सेवानिवृत बैंक कर्मचारी अपनी मांगाें के समर्थन में आंदोलन की राह पर हैं। जयुपर में हुए इलाहाबाद बैंक सेवानिवृत कर्मचारियों के छठे अधिवेशन के मौके पर ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फैडरेशन के महासचिव एससी जैन ने बताया कि 1995 में बैंकों में पेंशन योजना लागू होने के बाद अभी तक पेंशन का अपडेशन नहीं हुआ है।

Google source verification

सेवानिवृत बैंक कर्मचारी अपनी मांगाें के समर्थन में आंदोलन की राह पर हैं। जयुपर में हुए इलाहाबाद बैंक सेवानिवृत कर्मचारियों के छठे अधिवेशन के मौके पर ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फैडरेशन के महासचिव एससी जैन ने बताया कि 1995 में बैंकों में पेंशन योजना लागू होने के बाद अभी तक पेंशन का अपडेशन नहीं हुआ है। इस मांग के समर्थन में 15 अक्‍टूबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑनलाइन डेढ़ लाख ज्ञापन भेजे जाएंगे। इसके साथ 150 से ज्‍यादा सांसदों को भी मांग पत्र सोंपे जाएंगे। सेवानिवृत बैंक कर्मचारियों के अधिवेशन की अध्यक्षता पीसी पारीख ने की। उन्होने कहा कि सेवानिवृत बैंक कर्मचारियों को मेडिकल और बीमा का लाभ भी नहीं दिया जा रहा। इससे सेवारत और सेवानिवृत्त दोनों कर्मचारी वर्ग आक्रोशित हैं।