
जयपुर के मानसरोवर में लूट, रिटायर्ड मजिस्ट्रेट और घरवालों को बंधक बना दिया वारदात को अंजाम
जयपुर। मानसरोवर इलाके में हथियारबंद चार बदमाशों ने घर में घुसकर सेवानिवृत्त न्यायाधीश व उनके बेटे को बंधक बना लिया। करीब आधे घंटे बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला और जो भी कीमती सामान मिला लेकर चल दिए। वारदात के बाद से पूरा परिवार सहमा हुआ है।
डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि न्यू सांगानेर रोड धन्वंतरि हॉस्पिटल के पीछे रहने वाले सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेश नारायण शर्मा (61) के लूट हुई है। शुक्रवार रात करीब नौ बजे वे घर पर बेटे आदित्य के साथ टीवी देख रहे थे। जबकि उनकी पत्नी सुरेखा पड़ोस में गई हुई थी। ऐसे में घर का मुख्य दरवाजा खुला था। तभी चार युवक घर में घुसे, दो के हाथ में देशी पिस्तौल व दो के हाथ में लम्बे चाकू थे।
आरोपियों ने पिता-पुत्र को बंधक बनाकर पीछे के कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने चिकित्सकीय उपचार में काम आने वाली टैप से दोनों के हाथ पीछे की तरफ बांध दिए और मुंह पर भी चिपका दी। आरोपियों ने अलमारी, पलंग व अन्य जगह सामान खंगाला और करीब 10 हजार रुपए नकद, लैपटॉप, दो मोबाइल व आर्टिफिशियल ज्वैलरी लूट कर ले गए।
पीडि़त राजेश नारायण ने बताया कि आरोपियों आते ही बेटे आदित्य से मारपीट करने लगे। उसके सिर पर पिस्तौल तान दी और रुपए और अलमारी की चाबी मांगने लगे। एक कमरे में अलमारी खुली थी, जबकि दूसरे कमरे में अलमारी का आरोपियों ने गेट तोड़ा। घर पर ज्यादा नकदी व ज्वैलरी नहीं थी।
Published on:
08 Oct 2022 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
