11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर के मानसरोवर में लूट, रिटायर्ड मजिस्ट्रेट और घरवालों को बंधक बना दिया वारदात को अंजाम

मानसरोवर में लूट: हथियारबंद चार बदमाशों ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश के घर में की वारदात, पिता-पुत्र के हाथ-मुंह पर मेडिकल टेप चिपका बंधक बनाया, लुटेरों ने घर किया साफ, 10 हजार रुपए, दो मोबाइल, लैपटॉप व आर्टिफिशियल ज्वैलरी ले गए लुटेरे

less than 1 minute read
Google source verification
loot

जयपुर के मानसरोवर में लूट, रिटायर्ड मजिस्ट्रेट और घरवालों को बंधक बना दिया वारदात को अंजाम

जयपुर। मानसरोवर इलाके में हथियारबंद चार बदमाशों ने घर में घुसकर सेवानिवृत्त न्यायाधीश व उनके बेटे को बंधक बना लिया। करीब आधे घंटे बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला और जो भी कीमती सामान मिला लेकर चल दिए। वारदात के बाद से पूरा परिवार सहमा हुआ है।


डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि न्यू सांगानेर रोड धन्वंतरि हॉस्पिटल के पीछे रहने वाले सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेश नारायण शर्मा (61) के लूट हुई है। शुक्रवार रात करीब नौ बजे वे घर पर बेटे आदित्य के साथ टीवी देख रहे थे। जबकि उनकी पत्नी सुरेखा पड़ोस में गई हुई थी। ऐसे में घर का मुख्य दरवाजा खुला था। तभी चार युवक घर में घुसे, दो के हाथ में देशी पिस्तौल व दो के हाथ में लम्बे चाकू थे।

आरोपियों ने पिता-पुत्र को बंधक बनाकर पीछे के कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने चिकित्सकीय उपचार में काम आने वाली टैप से दोनों के हाथ पीछे की तरफ बांध दिए और मुंह पर भी चिपका दी। आरोपियों ने अलमारी, पलंग व अन्य जगह सामान खंगाला और करीब 10 हजार रुपए नकद, लैपटॉप, दो मोबाइल व आर्टिफिशियल ज्वैलरी लूट कर ले गए।

पीडि़त राजेश नारायण ने बताया कि आरोपियों आते ही बेटे आदित्य से मारपीट करने लगे। उसके सिर पर पिस्तौल तान दी और रुपए और अलमारी की चाबी मांगने लगे। एक कमरे में अलमारी खुली थी, जबकि दूसरे कमरे में अलमारी का आरोपियों ने गेट तोड़ा। घर पर ज्यादा नकदी व ज्वैलरी नहीं थी।