बांसवाड़ा में कांग्रेस की सभा से लौट रहे हैं बड़ोदिया निवासी दो कार्यकर्ता सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जिन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार रविवार को बांसवाड़ा में कांग्रेस की ओर से सभा आयोजित की गई थी। जिसमें मांगीलाल और कालू ने भी सभा में शिरकत की थी। सभा के उपरांत दोनों कार्यकर्ता अपनी मोटरसाइकिल से घर की ओर लौट रहे थे। जिस दौरान टेंपो से दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में मांगीलाल के बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है। जिसे अस्थि वार्ड में भर्ती किया गया। वहीं कालू को भी हाथ और सिर पर चोट आई है ।