29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाने-पीने वाले चोरों की गैंग का खुलासा, देशी घी और बोनविटा के हैं शौकीन

दुकानदार का ध्यान बंटाकर, उड़ा ले गए घी व अन्य सामान

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Sharma

Jan 02, 2018

jaipur

जयपुर। पुलिस ने चोरों की एक ऐसी गेंग का खुलासा किया है जो दुकानों से देशी घी और बोनविटा पर हाथ साफ करती थी। ये लोग दुकानदार का ध्यान बंटा कर दुकान से घी व अन्य सामान पार कर लेते थे। गैंग ने करधनी, झोटवाडा व अन्य स्थानों पर ऐसे ही वारदात को अंजाम दिया।


गिरोह के सदस्यों ने धूपबत्ती खरीदने के बहाने करधनी क्षेत्र में दो दुकानदारों का ध्यान बंटा कर दुकान से घी व अन्य सामान चुरा लिया। पीडि़त के अपना सामान संभालने पर चोरी का पता लगा। जिस पर दोनों पीडि़तों ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित दो पुरुष व एक महिला सदस्य को कालवाड़ रोड के पास पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने गत 30 दिसम्बर को करीब चार बजे करधनी स्कीम निवासी प्रबल शर्मा की दुकान पर ध्यान बंटाकर 13 किलो घी एवं एलोवेरा के दो जैल चुरा लिए। वहीं झोटवाड़ा स्थित शिल्प कॉलोनी निवासी दीपक शर्मा की कालवाड़ रोड स्थित दुकान से चार किलो घी और बोनविटा के पैकेट चुराकर ले गए।

ऑटो ने पकड़वाए बदमाश

पीडि़त प्रबल ने पुलिस को बताया कि तीनों बदमाश एक ऑटों में सवार होकर आए थे। उसकी ऑटों नम्बर के आधार पर पुलिस ने ऑटो की तलाश की और तीनों आरोपितों को सोमवार को शाम करीब 4.15 बजे राउंड गेट कालवाड़ रोड पर पकड़ लिया।

आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम
जांच अधिकारी एसआई दिलीप सिंह ने बताया कि मामले में फरीदाबाद हरियाणा हाल लक्ष्मी नगर निवारू रोड निवासी पवन कुमार बावरिया (32), जिला आगरा हाल राजलक्ष्मी नगर निवारू रोड निवासी निवासी रिंकू सिंह (23) और फरीदाबाद हरियाणा हाल लक्ष्मी नगर निवारू रोड निवासी शशी बावरिया (19) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ऑटो में सवार होकर अपने शिकार तलाशते हैं और सामान पार करने के बाद भाग जाते हैं। जांच में पता चला कि तीनों इस प्रकार की करीब आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग