29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पलटा मौसम, बारिश के साथ ओलावृष्टि से बढ़ी सर्दी

शेखावटी अंचल समेत जयपुर में बढऩे लगा सर्दी का असर, ऊनी कपड़े पहनकर निकले शहरवासी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Nov 09, 2022

श्रीमाधोपुर में खेत में जमा ओले और बारिश का पानी।

श्रीमाधोपुर में खेत में जमा ओले और बारिश का पानी।

जयपुर. देश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान के मौसम में देखने को मिला। इससे तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम ठंडा नजर आया। रात का पारा कई शहरों में 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। बीते दिन सीकर, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जयपुर, श्रीमाधोपुर सहित अन्य जगहों पर बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई। शेखावटी अंचल समेत जयपुर में ठंड का असर बढऩे लगा है। वहीं लोग ऊनी कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकले। बुधवार को भी छह से अधिक जिलों में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। वहीं कल से मौसम शुष्क रहेगा, इससे तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट होगी।

फसलों के लिए अच्छी बारिश
सीकर के श्रीमाधोपुर में भी मौसम का मिजाज बदला। हवा के साथ तेज बारिश से तापमान में गिरावट हुई, साथ ही ओलावृष्टि हुई। यह बारिश रबी की फसलों के लिए वरदान साबित होगी। मौसम विभाग के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव के साथ रात के तापमान में अगले सप्ताह तक डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।

जयपुर में भी मौसम ने करवट ले ली है। झालाना डूंगरी, जेएलएन मार्ग, मालवीय नगर और टोंक रोड पर बारिश के चलते सर्दी बढ़ी है। जयपुर में बीते दिन मंगलवार दोपहर में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस था, जो शाम को 17 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। शहर में 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। जयपुर के चौमूं के आस-पास और ढोढसर में ओले गिरे। मालवीय नगर अंडरपास में पानी भरने से जान जोखिम में डालकर वाहन चालक निकले।