
हत्या के मामले में सात साल से फरार चल रहा ईनामी बदमाश गिरफ्तार
करधनी थाना पुलिस ने सात साल से हत्या के प्रकरण में फरार चल रहे एक हजार रुपए के ईनामी बदमाश अजय सिंह उर्फ अज्जू को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी ने वर्ष 2014 में नांगल जैसा बोहरा में मुकेश गुर्जर नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि वर्ष 2014 में नांगल जैसा बोहरा थाना करधनी जयपुर में कुख्यात अपराधी मुकेश गोस्वामी द्वारा अपनी गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर मुकेश गुर्जर नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश मुकेश गोस्वामी और उसके साथी रोहित कुशवाहा, पृथ्वी सिंह उर्फ भूरी, बंटी वर्धन को मय हथियार के गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अजय सिंह उर्फ अज्जू पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में जुटी थी। लेकिन अजय सिंह उर्फ अज्जू का पता नहीं लग रहा था। आरोपी अजय सिंह उर्फ अज्जू की तलाश में जयपुर नागौर महाराष्ट्र आदि स्थानों पर तलाश की गई। शनिवार को कांस्टेबल शंकर लाल की सूचना पर पुलिस ने मेडता रोड नागौर हाल नांगल जैसा बोहरा करधनी निवासी अजय सिंह उर्फ अज्जू उर्फ अजेन्द्र सिंह (22) पुत्र श्याम सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
29 May 2021 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
