22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी डिग्रियां छापने के आरोपी सहित पांच पर इनाम घोषित

दो पर 15-15 हजार रुपए तथा तीन पर 10-10 हजार रुपए का इनाम डीसीपी ने जारी किए आदेश सभी आरोपियों को तलाश रही है मानसरोवर थाना पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर. मानसरोवर थाना पुलिस की ओर से वांटेड पांच आरोपियों पर डीसीपी साउथ ने इनाम घोषित किया है। इनमें से पेपर लीक गिरोह के सदस्य अशोक विजय व पिस्टल दिखा कर कार लूटने वाले संदीप पर 15-15 हजार रुपए और तीन अन्य पर 10-10 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।

पेपर लीक गिरोह के गैरोली दूनी निवासी अशोक विजय को पुलिस वर्ष 2022 से तलाश रही है। पुलिस ने फर्जी मार्कशीट व डिग्रियां छापने वाले गिरोह का खुलासा किया था, जिसमें अशोक की भूमिका सामने आई थी। अशोक पहले प्रिटिंग प्रेस चलाता था। वहां फर्जी डिग्रियां छापता था। इस मामले में पुलिस पहले पेपर लीक गिरोह के सरगना भूपेन्द्र सारण व उसकी महिला मित्र प्रियंका को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले की जांच अभी मानसरोवर थाने के उपनिरीक्षक अजय सिंह के पास है।

इसी तरह किरडोली सीकर हाल करणी विहार निवासी संदीप को पुलिस जुलाई माह से तलाश रही है। उसने मानसरोवर क्षेत्र में एक व्यक्ति को पिस्टल दिखाकर कार छीन ली थी। पुलिस ने कार बरामद कर ली, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा। उसके खिलाफ हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है।पुलिस के जमीन धोखाधड़ी मामले में एक ही परिवार के तीन लोगों की तलाश है। वर्ष 2021 के इस मामले में डीसीपी ने करौली के कुडगांव निवासी बिजेन्द्र जांगिड़ व उसके बेटे दीपक जांगिड़ तथा राहुल जांगिड़ पर दस-दस हजार रुपए का इनाम रखा है। सूचना देने वाली की पहचान गुप्त रखी जाएगी।