जयपुर

राजस्थान में RGHS योजना नहीं होगी बंद, चिकित्सा मंत्री खींवसर ने दिया बड़ा बयान, जानें उन्होंने क्या कहा?

राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चलाई जा रही RGHS योजना को लेकर प्राइवेट अस्पतालों और सरकार के बीच छिड़ी रार पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम मनभेद-मतभेद को दूर करेंगे।

2 min read
Jul 11, 2025
RGHS योजना पर बोलते मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। राजस्थान अलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन ने प्रदेश में सरकार की तरफ से चलाई जा रही RGHS योजना को 15 जुलाई से बंद करने का एलान किया है। अलायंस ने इस योजना में कई तरह की खामी गिनाते हुए इसके तहत इलाज नहीं करने की बात कही है। अब इसपर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का बयान आया है। उन्होंने कहा कि सरकार का कमिटमेंट है कि RGHS योजना पहले की तरह ही चलती रहेगी।

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि हम प्राइवेट अस्पतालों और दवा विक्रेताओं को अगले सप्ताह तक बुलाएंगे और उनके मनभेद-मतभेद को समझेंगे। उन्होंने कहा कि अभी इस योजना को व्यापाक रूप दिया गया है। ऐसे में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। राजस्थान अलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन की क्या समस्या है, उसको सुनने के लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं।

ये भी पढ़ें

RGHS New Update : राजस्थान में 15 जुलाई से आरजीएचएस योजना में नहीं होगा कैशलेस इलाज, निजी अस्पतालों की चेतावनी

न हम डरेंगे, न हम बंद करेंगे- मंत्री खींवसर

दरअसल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान अलायंस ऑफ हॉस्पिटल एसोसिएशन का समर्थन करते हुए सरकार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। इसपर मंत्री ने कहा कि न हम डरेंगे, न हम बंद करेंगे, बल्कि और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना पहले की तरह ही लागू रहेगी और लोगों का मुफ्त इलाज होता रहेगा।

अशोक गहलोत के आरोप

अशोक गहलोत ने एक ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं देने में भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल रही है। RGHS योजना के लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन से कटौती की जा रही है। दूसरी तरफ सरकार प्राइवेट अस्पतालों को भुगतान नहीं कर रही है।

कर्मचारी संगठन ने लिखा पत्र

वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस योजना को लेकर पत्र लिखा है। इसके अलावा राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ ने चिकित्सा विभाग को पत्र लिखकर RGHS योजना को सुचारु रूप से चलाने की मांग की है।

Published on:
11 Jul 2025 10:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर