20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RHB: 7.11 लाख रुपए में खरीद सकेंगे फ्लैट, बुकिंग सोमवार से

---

2 min read
Google source verification
राजस्थान आवासन मंडल... चार योजनाओं में पंजीयन सोमवार से

राजस्थान आवासन मंडल... चार योजनाओं में पंजीयन सोमवार से

जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल की चार योजनाओं का पंजीयन सोमवार से शुरू होगा। सभी योजनाओं में पंजीयन के लिए आवेदन आॅनलाइन ही लिए जाएंगे। ई—मित्र से भी आवेदन किए जा सकते हैं। इन चारों योजनाओं में कुल 2668 बहुमंजिला आवास बनेंगे। मुख्यमंत्री जन आवास योजना में आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग और अल्प आय वर्ग के लिए आवास बनाए जाएंगे। वहीं, स्टूडियो अपार्टमेंट में आवासों का निर्माण स्ववित्त पोषित योजना के आधार पर किया जाएगा।
प्रताप नगर के सेक्टर आठ और 26 के अलावा भिवाड़ी में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आवास बनाएंगे जाएंगे। इसके अलावा प्रताप नगर, कोचिंग हब में स्टूडियो अपार्टमेंट प्रस्तावित है।

अलग—अलग बनेंगे आवास
—सेक्टर-26 में निर्मित होने वाली योजना में 726 आवास बनाए जाएंगे। इनमें एक फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया 378.42 वर्गफीट होगा।
—इसकी कीमत 7 लाख 65 हजार रुपए रखी गई है। इसी तरह इसी योजना में अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए 620 फ्लैट निर्मित किए जाएंगे। इस फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया 548.12 वर्गफीट होगा। इसकी कीमत 11 लाख 10 हजार रुपए रखी गई है।
—सेक्टर आठ में प्रस्तावित मुख्यमंत्री जन आवास योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिए 130 आवास बनाए जाएंगे। एक फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया 352 वर्गफीट होगा और इसकी कीमत 7 लाख 11 हजार रुपए होगी।
—अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए 114 फ्लैट बनाए जाएंगे। इसका सुपर बिल्टअप एरिया 550 वर्गफीट होगा और इसकी कीमत 11 लाख 11 हजार रुपए होगी।
—स्टूडियो अपार्टमेंट (कोचिंग हब) में बनेंगे 270 आवास, आठ लाख 97 हजार रुपए में मिलेगा।


ऐसे करें आवेदन
इन योजनाओं में आवेदन राजस्थान आवासन मण्डल की वेबसाईट https://urban.rajasthan.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। पंजीकरण शुल्क ऑफलाइन और ऑनलाईन दोनों तरीके से जमा करवाया जा सकता है। आवदेक के पास पेन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदन हेतु पंजीकरण की पूर्ण निर्धारित राशि एक बार में ही ऑनलाईन आवेदन करते समय फॉर्म के साथ जमा होगी।