29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान इंटरनेशल सेंटर :अब तक 60 फीसदी काम, अब चार माह में 40 बना चुनौती

झालाना संस्थानिक क्षेत्र में बन रहे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर आरआइसी को पूरा करने की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने जेडीए को नई डेडलाइन दी है। अब तक 60 फीसदी काम पूरा करने का जेडीए दावा कर रहा है। शेष 40 फीसदी काम को अगले चार माह में जेडीए को पूरा करना होगा।

2 min read
Google source verification
gehlot_tiranga_yatra.jpg

झालाना संस्थानिक क्षेत्र में बन रहे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर आरआइसी को पूरा करने की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने जेडीए को नई डेडलाइन दी है। अब तक 60 फीसदी काम पूरा करने का जेडीए दावा कर रहा है। शेष 40 फीसदी काम को अगले चार माह में जेडीए को पूरा करना होगा। माना जा रहा है कि राज्य सरकार के 4 साल पूरे होने पर इस परियोजना को जनता को समर्पित किया जाएगा। दरअसलए दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की तर्ज पर आरआइसी की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में की थी। दो अक्टूबरए 2021 में इसका शिलान्यास कर दिया गया।

दिखेगी समूचे राजस्थान की झलक

● ऑडिटोरियम की दीवारों को जैसलमेरी पैटर्न पर तैयार किया जा रहा है।

● कन्वेंशन हॉल और प्री.फंक्शनल एरिया जयपुर के सिटी पैलेस और हवामहल की याद दिलाएंगे।

● मिनी ऑडिटोरियम में मारवाड़ पैटर्न की झलक दिखेगी।

● कॉन्फ्रेंस हॉल में जोधपुर के मंडोर की पुरातन कला के मेहराब और स्मारक की यादें ताजा होंगी।

समय पर काम करेंगे पूरा

सेंटर में पूरे प्रदेश की कला और संस्कृति एक छत के नीचे दिखेगी। यहां ऑडिटोरियमए कन्वेंशन हॉलए कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण किया जा रहा है। गेस्ट हाउस का भी निर्माण जल्द शुरू होगा। नवम्बर तक काम पूरा करेंगे।

.रवि जैन, आयुक्त, जेडीए

लोगों को ये मिलेंगी सुविधाएं

● 750 दर्शक क्षमता का ऑडिटोरियम बनेगा।

● 500 दर्शक क्षमता का कन्वेशन सेंटर।

● 185 दर्शक क्षमता के दो मिनी ऑडिटोरियम बन रहे।

खास-खास

● 130 करोड़ रुपए इस परियोजना पर खर्च कर रहा है जेडीए।

● 44 करोड़ गेस्ट हाउस बनाने में होंगे खर्च।

● 41 करोड़ रुपए आंतरिक सज्जा और विद्युत संबंधी कार्यों पर होंगे खर्च।

ऐसे किया जाएगा जमीन का उपयोग

ये बनेंग हैक्टेयर

आरआइसी की मुख्य इमारत 152

गेस्ट हाउस 056

लॉन एरिया 030

मल्टीलेवल पार्किंग 020

सब स्टेशन 010

पार्किंग के लिएआरक्षित 030

कुल 298