14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTE में मिलेगा निशुल्क एडमिशन, जाने से शुरू होगी प्रक्रिया

प्रदेश के गैर सरकारी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू होने के तकरीबन एक माह के बाद आरटीई के तहत एडमिशन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू होगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 09, 2021

RTE में मिलेगा निशुल्क एडमिशन, जाने से शुरू होगी प्रक्रिया

RTE में मिलेगा निशुल्क एडमिशन, जाने से शुरू होगी प्रक्रिया

आरटीई के तहत 11 अक्टूबर से शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश
जयपुर।
प्रदेश के गैर सरकारी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू होने के तकरीबन एक माह के बाद आरटीई के तहत एडमिशन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से शुरू होगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। जिसके मुताबिक 11 से 24 अक्टूबर तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन और दस्तावेज अपलोड किए जा सकेंगे। हालांकि बच्चे स्कूल दीवाली के बाद ही आ सकेंगे क्योंकि दीवाली पर अवकाश के कारण एडमिशन प्रक्रिया प्रभावित होगी।
शिक्षा विभाग ने प्रदेश के छह लाख विद्यार्थियों के लिए 386 करोड़ रुपए का बजट भी स्कूलों को जारी कर दिया है। गौरतलब है कि हर साल राज्य के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए आरटीई के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन दिया जाता है। पहली कक्षा में होने वाले ये एडमिशन आमतौर पर मई.जून में हो जाते हैं लेकिन इस बार अक्टूबर का पहला सप्ताह बीतने तक भी प्रोसेस शुरू नहीं हो पाया था और अभिभावक इंतजार में थे कि कब एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी।
यह रहेगा टाइम फ्रेम
11 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2021 : ऑनलाइन आवेदन करना और दस्तावेज अपलोड करना
27 अक्टूबर 2021: ऑनलाइन लाटरी से एडमिशन के लिए बच्चों की वरीयता क्रम का निर्धारण करना
28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 तक : अभिभावकों को करनी होगी ऑनलाइन रिपोर्टिंग
28 अक्टूबर से 9 नवंबर तक: गैर सरकारी विद्यालय कर सकेंगे आवेदन पत्रों की जांच
10 नवंबर से 14 नवंबर तक: आवेदन पत्र में करेक्शन की स्थिति में विद्यार्थी कर सकेंगे संशोधन
15 नवंबर से 18 नवंबर 2021 : आवेदन पत्र में करेक्शन होने के बाद स्कूल कर सकेंगे जांच
19 नवंबर से 28 नंवबर 2021: छात्र का ऑनलाइन चयन होने के बाद उसे अपने आवेदन क्रमांक से लॉगिन कर देनी होगी सहमति
30 नवंबर 2021 को : शेष रही आईटीई की रिक्त सीटों पर पोर्टल से स्वत: ही आवंटन करना।