17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTH Bill : आज भगवान भरोसे मरीज, प्रदेशभर के चिकित्सकों की आज जयपुर में महारैली

महारैली में शामिल होने के लिए सुबह से ही चिकित्सक होने लगे एकत्र , एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पास से सुबह 10 बजे शुरू होगी चिकित्सकों की महारैली

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 27, 2023

RTH Bill : आज भगवान भरोसे मरीज, प्रदेशभर के चिकित्सकों की आज जयपुर में महारैली

RTH Bill : आज भगवान भरोसे मरीज, प्रदेशभर के चिकित्सकों की आज जयपुर में महारैली

जयपुर। पहले से ही अपनी बीमारी से परेशान चल रहे मरीज और उनके परिजनों का दर्द आज और बढ़ने वाला है। जयपुर के साथ ही पूरे प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर चिकित्सकों का विरोध जारी है और आज इसी विरोध के तहत डॉक्टर्स राजधानी जयपुर में रैली निकालने जा रहे हैं, जिसमें राज्य के विभिन्न भागों से आए हुए डॉक्टर्स के शामिल होने की संभावना है। इस रैली के जरिए डॉक्टर्स सरकार को मैसेज देने का प्रयास करेंगे कि जब तक बिल वापस नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में रेजीडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल भी जारी है, जिसके चलते मरीज और उनके परिजनों की परेशानी बढ़ रही है।

रैली का रूट चार्ज तय
महारैली में शामिल होने के लिए चिकित्सक सुबह से ही एकत्र होने लगे हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पास से सुबह 10 बजे महारैली शुरू होगी जो सूचना केंद्र, महारानी कॉलेज, अशोक मार्ग, राजपूत सभा भवन, पांच बत्ती, अजमरी गेट, न्यू गेट, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम से होते हुए वापस एसएमस मेडिकल कॉलेज पहुंचेगी। रैली में चिकित्सकों के साथ उनके परिजन और अस्पताल का स्टाफ भी शामिल होगा।

कल वार्ता रही थी विफल
गौरतलब है कि आंदोलनरत चिकित्सकों की संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से दस सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल की कल रविवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा से वार्ता हुई जो असफल रही। वार्ता में चिकित्सकों ने एक सूत्री मांग "राइट टू हेल्थ बिल" को वापस लेने की रखी, जिस पर सरकार की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में डॉ अशोक शारदा, डॉ सुनील चुघ,डॉ विजय कपूर, डॉ वीरेंद्र अग्रवाल, डॉ राज शेखर यादव, डॉ सुनील गरसा, डॉ रामदेव चौधरी, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ नीरज डामोर एवँ डॉ चित्रेश शेखावत थे। डॉक्टर्स का कहना है कि उनके आंदोलन को राज्य के विभिन्न चिकित्सा संगठनों, व्यापारी संगठनों, सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : RTH bill : एसएमएस अस्पताल में मरीजों की हालत खराब, सीनियर डॉक्टर दे रहे हैं सिर्फ दवाई,

पुलिस ने किया था लाठीचार्ज
गौरतलब है कि हाल ही में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सरकार ने राइट टू हेल्थ बिल पारित किया था। राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में चिकित्सक विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैं जहां पर उनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई और पुलिस ने चिकित्सकों पर लाठीचार्ज कर दिया था। उसे लेकर भी चिकित्सकों में सरकार को लेकर खासी नाराजगी है।

आईएमए ने दिया समर्थन
उल्लेखनीय है कि आईएमए यानी ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन भी डॉक्टर्स को समर्थन दिया है और आईएमए के आहृवान पर आज पूरे देश में चिकित्सा जगत काला दिन मना रहा है। जिसके तहत मेडिकल टीचर्स और सेवारत चिकित्सकों ने सुबह 9 बजे से 11 बजे तक कार्य बहिष्कार का एलान किया हुआ है। ऐसे में राजस्थान में तकरीबन 3 हजार से भी अधिक निजी और सरकारी अस्पताल आज बंद रहेंगे।

छह हजार ऑपरेशन पेंडिंग
निजी डॉक्टर्स की हड़ताल को रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने भी समर्थन दे रखा है। इसके अलावा मेडिकल टीचर्स और सेवारत चिकित्सकों ने भी घर पर प्रेक्टिस का बहिष्कार कर रखा है। नतीजा अस्पतालों में ऑपरेशन की पेंडेसी तकरीबन छह हजार तक पहुंच गई है। रेजीडेंट के हड़ताल पर होने के कारण सीनियर डॉक्टर्स अस्पतालों में मरीजों को देख रहे थे लेकिन आज महारैली में उनके भी शामिल होने से मरीज भगवान भरोसे रहने वाले हैं।

29 मार्च को सामूहिक अवकाश पर सेवारत चिकित्सक
aइतना ही नहीं सेवारत चिकित्सक संघ ने 29 मार्च को सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान कर दिया है। 29 मार्च को सरकारी सेवा में कार्यरत चिकित्सक एक साथ सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।