
टेक्सेल इंडस्ट्रीज का राइट इश्यू 14 तक
अहमदाबाद. टेकनिकल टेक्सटाइल कंपनी टेक्सेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए राइट इश्यू के जरिए 12.49 करोड़ जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी का राइट इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 14 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी गुजरात के खेड़ा में नया प्लांट लगा रही है। इसकी स्थापना के लिए कंपनी 29.92 करोड़ का निवेश करेगी। इससे स्थापित क्षमता दोगुनी होकर 19 हजार मीट्रिक टन सालाना हो जाएगी। कंपनी के एमडी शैलेश मेहता ने कहा कि खेड़ा स्थित प्लांट में इस महीने के अंत तक कमर्शियल संचालन शुरू हो जाएगा। स्थायित्व की दिशा में अपने सतत प्रयासों को जारी रखते हुए टेक्सेल अब अपने प्रोडक्ट मिश्रण का विस्तार कर रहा है, जिसमें कई नए प्रोडक्ट्स जैसे रूफ टाईल अंडरले, लम्बर रैप और वॉटर रिजरवॉयर के लिए फ्लोटिंग कवर शामिल हैं। फ्लोटिंग कवर, फार्म पोंड और वॉटर रिजरवॉयर (खेत के तालाब और पानी के भण्डार) के लिए कवर है, जो वाष्पीकरण के कारण होने वाले पानी के नुकसान को 30 फीसदी तक कम करता है।
Published on:
14 Sept 2021 12:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
