29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Global Investment Summit 2024 : ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का पहला रोड शो कल मुंबई में होगा आयोजित

Global Investment Summit 2024 : मुंबई में कल यानि शुक्रवार 30 अगस्त को ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो आयोजित होगा। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा उद्योग जगत के कई दिग्गजों से मिलेंगे। मुंबई रोड शो में राजस्थान में निवेश के लिए कई एमओयू (MoUs) पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस अवसर पर वेबसाइट भी लॉन्च की जाएगी।

3 min read
Google source verification
Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024 First Roadshow Mumbai 30 August

राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा

Global Investment Summit 2024 : ‘राइजिंग राजस्थान’ का आयोजन इस साल दिसंबर में आयोजित किया जाएगा। इसके तहत ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो 30 अगस्त 2024 को मुंबई में आयोजित होने जा रहा है। देशी-विदेशी उद्योग और कॉरपोरेट जगत को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए हो रहे इस रोड शो में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीएम भजन लाल शर्मा खुद कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में निवेश संबंधी कई समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर​ होंगे। साथ ही राइजिंग राजस्थान वेबसाइट का शुभारंभ किया जाएगा। सीएम भजन लाल की उद्योग जगत के कई दिग्गजों और बड़ी हस्तियों से आमने-सामने की चर्चाएं वगैरह भी होगी। इस अवसर पर उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ भी उपस्थित रहेंगे।

उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां होंगी शामिल

मुंबई रोड शो में उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। इसमें जिन्होंने राजस्थान पहले से निवेश कर रखा है, वो राज्य में निवेश से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करेंगे। इसके अलावा, सीएम भजनलाल के नेतृत्व में राज्य में हो रहे औद्योगिक परिवर्तन और बुनियादी ढांचे के निर्माण के बारे में इन दिग्गजों ने जो देखा है, उसके बारे में भी ये बात करेंगे। इसके अलावा, यह रोड शो ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के बारे में जानकारी और जागरूकता बढ़ाएगा। उद्योग व कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों और बड़े निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेगा। इस अवसर पर एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी, जो राज्य के अंदर विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद अवसर एवं तेजी से हो रहे निवेश जैसी कई बातों को दर्शाएगी।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan New Districts : नए जिलों पर आया नया अपडेट, रिव्यू कमेटी 30 अगस्त को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

प्रदेश के कई बड़े अधिकारी होंगे शामिल

मुंबई रोड शो में सीएम भजनलाल और उद्योग मंत्री कर्नल राठौड़ के अलावा राजस्थान सरकार के कई शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसमें राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) शिखर अग्रवाल, उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं रीको लिमिटेड के अध्यक्ष अजिताभ शर्मा, उद्योग विभाग के कमिश्नर रोहित गुप्ता सहित अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।

एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल करेगा यात्रा

मुंबई में होने वाला यह रोड शो समिट इंडस्ट्री पार्टनर, कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा, अगले दो महीनों के दौरान राजस्थान सरकार दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और जर्मनी में भी रोड शो आयोजित करने जा रही है, ताकि देशी-विदेशी निवेशकों, संस्थानों, निगमों और उद्योगों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया जा सके। इसके लिए राजस्थान सरकार के अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इन जगहों की यात्रा करेगा।

कई समिट आयोजित करेगी प्रदेश सरकार

रोड शो के अलावा, राजस्थान सरकार राज्य के विभिन्न शहरों में कई रीजनल समिट और सेक्टोरल प्री-समिट भी आयोजित करेगी। जिसका उद्देश्य राज्य के मौजूदा उद्योगों और उद्यमियों एवं नए निवेशकों के साथ बातचीत करना है। इसका आयोजन अक्टूबर और नवंबर के महीनों में किया जाएगा। इसके अंतगर्त पर्यटन, शहरी विकास, आईटी और आईटीईएस, उद्योग, कृषि, खान और पेट्रोलियम, ऊर्जा, चिकित्सा और स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 क्या है? जानें

राजधानी जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, BIP और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसका नोडल विभाग BIP है। इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आकर्षित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और सुविधाएँ मुहैया कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस (ESDM/IT and ITeS) सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें -

Good News : 2406 किमी के 8 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की बनेगी डीपीआर, दिया कुमारी ने दी मंजूरी

Story Loader