
सीएम भजनलाल शर्मा (File Photo)
Rajasthan New Districts : राजस्थान के नवगठित 19 जिलों के लिए गठित जिला रिव्यू कमेटी के प्रमुख ललित के. पंवार 30 अगस्त को अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप देंगे। जिला रिव्यू कमेटी के प्रमुख ने पिछले दिनों श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ जिलों का दौरा कर विभिन्न संगठनों और अधिकारियों से नए जिले अनूपगढ़ के बारे में फीडबैक लिया था। नव गठित जिलों को लेकर रिव्यू कमेटी ने 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है।
कमेटी का मानस 30 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने का है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अनूपगढ़ जिले में शामिल रायसिंहनगर तहसील की उप तहसील मुकलावा के लोग रिव्यू कमेटी के प्रमुख से श्रीगंगानगर में मिले थे। इन लोगों ने मुकलावा उप तहसील को श्रीगंगानगर जिले में ही रखे जाने की मांग की। इन लोगों का तर्क था कि अनूपगढ़ से मुकलावा उप तहसील की दूरी 90 किलोमीटर है जबकि श्रीगंगानगर से यह दूरी 50 किलोमीटर ही है। रिव्यू कमेटी के प्रमुख को मुकलावा उप तहसील के गांवों को श्रीगंगानगर जिले में रखने की और भी कई वजह बताई गई।
यह भी पढ़ें -
नए जिलों के गठन को लेकर देश में जिन मापदंडों का ध्यान रखा जाता है, उन दस मापदंडों को ध्यान में रखकर जिलेवार रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके अलावा नवगठित जिलों के संसाधनों को लेकर भी जमीनी हकीकत को रिव्यू कमेटी के प्रमुख ने जाना है। इन सभी बिन्दुओं का समावेश करते हुए रिपोर्ट मंत्री मंडलीय उप-समिति को सौंपी जाएगी।
रिव्यू कमेटी प्रमुख ललित के.पंवार ने जिला कलक्टर लोकबंधु सहित अन्य अधिकारियों से भी नव गठित जिले के बारे में फीडबैक लिया। अनूपगढ़ जिले को अभी वित्तीय शक्तियां नहीं मिली है। इसकी वित्तीय शक्तियां अभी श्रीगंगानगर जिला कलक्टर के पास है। पंवार ने इसके बारे में भी बातचीत की।
रिव्यू कमेटी के प्रमुख से जैतसर उप तहसील के लोगों का शिष्टमंडल भी मिला। इन लोगों ने जैतसर को अनूपगढ़ जिले में शामिल किए जाने का विरोध तो नहीं किया, परन्तु नए जिले में शामिल किए जाने के बदले में जैतसर को तहसील व नगरपालिका का दर्जा दिए जाने की मांग की। उल्लेखनीय है कि अनूपगढ़ को जिला घोषित किए जाने पर जैतसर क्षेत्र के लोगों ने श्रीगंगानगर जिले में ही रखने की मांग की थी। अब अगर जैतसर को तहसील के साथ-साथ नगरपालिका का दर्जा मिलता है तो यह घाटे का नहीं फायदे का सौदा साबित होगा।
यह भी पढ़ें -
Published on:
29 Aug 2024 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
