
Global Investment Summit 2024: जयपुर। राजस्थान में होने वाले इन्वेस्टमेंट ग्लोबल समिट में पहली बार 25 देशों की भागीदारी होगी। इन सभी देशों ने समिट में आने की स्वीकृति दे दी है। इनमे कई मंत्री, राजदूत और बड़े व्यापारिक संगठन आएंगे। इससे इन देशों से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ा निवेश आने के राह आसान हो गई है। प्रदेश के उद्योगपति और बड़े व्यापारियों के लिए आयात निर्यात का दायरा भी फैलेगा। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री स्तर पर इन्हें आमंत्रित किया गया है और विदेश मंत्रालय भी लगातार संपर्क में है।
जापान, डेनमार्क, मलेशिया, स्पेन, द. कोरिया, यूके, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, क्यूबा, इजिप्ट, फिनलैंड, यूएसए, जर्मनी, हंगरी, नीदरलैंड्स, नामीबिया, यूएई, पोलैंड, कतर, रूस, सिंगापुर, मोरक्को, अर्जेंटीना, कोस्टारिका, नेपाल।
25 देशों ने मंजूरी दे दी है। अन्य देशों से भी बातचीत कर रहे हैं। इससे प्रदेश के उद्योगपति, व्यवसायियों के लिए आयात-निर्यात का दायरा भी बढ़ेगा। अजिताभ शर्मा, प्रमुख सचिव, उद्योग विभाग
18 लाख करोड़ के हुए एमओयू अब तक।
03 लाख करोड़ के एमओयू अकेले यूएई ने किए।
70% निवेश ऊर्जा क्षेत्र में होगा कुल एमओयू में से।
08 देशों में उद्योगपति- निवेशकों से मिलने गए मुख्यमंत्री और मंत्री।
21 नई पॉलिसी जल्द होगी लांच जिससे निवेशक आसानी से निवेश कर पाएं।
Published on:
15 Nov 2024 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
