7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rising Rajasthan: पीएम मोदी सहित ये केंद्रीय नेता आएंगे जयपुर, अमित शाह भी ले सकते हैं समिट में हिस्सा

Rising Rajasthan Investment Summit: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियां तेज हो गई है। अन्तरराष्ट्रीय डेलीगेट्स के साथ-साथ कई बड़े केन्द्रीय नेताओं के दौरे भी फाइनल होने लगे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi-amit shah

जयपुर। राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियां तेज हो गई है। अन्तरराष्ट्रीय डेलीगेट्स के साथ-साथ कई बड़े केन्द्रीय नेताओं के दौरे भी फाइनल होने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन सत्र में सोमवार को जयपुर आएंगे, वहीं उनके अलावा आठ से ज्यादा केन्द्रीय मंत्रियों की भी इस समिट में शामिल होने की संभावना है। चर्चा है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी समिट में हिस्सा ले सकते हैं, हालांकि अभी उनके आने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

सरकार से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सोमवार को सुबह करीब 10 बजे जयपुर आने का कार्यक्रम है। वे सुबह साढ़े दस बजे जेईसीसी आएंगे और राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे। यहां उनका करीब एक घंटे बीस मिनट तक रुकने का कार्यक्रम है। दोपहर बारह बजे बाद वे जयपुर से वापस उड़ान भरेंगे। सुरक्षा को देखते हुए पीएम के आने से एक घंटे पहले उद्घाटन स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

गडकरी-पीयूष सहित कई मंत्री आएंगे

सूत्रों के अनुसार कई केन्द्रीय मंत्रियों के इस समिट में आने का कार्यक्रम तय हो चुका है। इसमें से केन्द्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, रामदास अठावले, भागीरथ चौधरी के आने की जानकारी सरकार के पास आ चुकी है। वहीं केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के भी समिट में आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: RAS अफसरों को झटका, अब नॉन एससीएस भी बन सकेंगे IAS