
कार्तिक गग्गर को बेस्ट सीए एंटरप्रिन्योर का राइजिंग स्टार अवॉर्ड
जयपुर, 11 जनवरी। देश की प्राचीन कलाओं व शिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य कर रहे जयपुर के राजस्थान स्टूडियो व रूफटॉप के फाउंडर कार्तिक गग्गर को बेस्ट सीए एंटरप्रिन्योर के 'राइजिंग स्टार अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (आईसीएआई) की ओर से वार्षिक 'आईसीएआई अवॉर्ड्स-2022' समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। आईसीएआई समिति की ओर से नौ विभिन्न श्रेणियों में अवॉर्ड दिए गए। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, डॉ सी वी आनंदा बोस ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि गग्गर प्रिंस वाटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के एलुमनी भी हैं।
यह भी पढ़ें - गुणीजन संगीत समारोह में गूंजे डागर ब्रदर्स के स्वर
कार्तिक का मानना है कि 'भारत देश संस्कृति, इतिहास, वास्तुकला, भोजन, संगीत, प्रकृति, विजुअल व परफॉर्मिंग आटर्स की विविधता वाला देश है, जहां यात्रा एवं अनुभव उद्योग में काफी कुछ मौजूद है। ऐसे में हमनें कला और आधुनिक टेक्नोलॉजी को मूल बना के 'राजस्थान स्टूडियो' और 'रूफटॉप' की शुरुआत की। रूफटॉप एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए लाइव आर्ट वर्कशॉप और प्रोफेशनली क्यूरेटेड आर्ट कोर्स कराए जाते हैं। वहीं, राजस्थान स्टूडियो अवॉर्ड विनिंग कलाकारों के साथ कला-आधारित यात्रा के अनुभवों की श्रृंखला उपलब्ध कराने वाला ऑनलाइन मार्केट प्लेटफॉर्म है।
Published on:
11 Jan 2023 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
