
Ganga Vilas cruise gets stuck on 3rd day of its journey in Bihar's Chhapra
Country's largest river cruise Ganga Vilas decorated with Jodhpur furniture : वैश्विक मंदी के बावजूद भी विश्व प्रसिद्ध जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट फर्नीचर का आकर्षण कम नहीं हुआ है। हाल ही दुनिया के सबसे बडे रिवर क्रूज गंगा विलास का हिस्सा बनने का जोधपुर को गौरव मिला है। रिवर क्रूज गंगा विलास जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट फर्नीचर से सजा हुआ है। गंगा विलास का पूरा फर्नीचर जोधपुर के युवा निर्यातक अनूप गर्ग व शिशिर अग्रवाल ने तैयार किया है।
आम व बबूल की लकड़ी से बना
क्रूज में 28 रूम्स, लॉबी, सन डेक और रेस्टोरेंट लकड़ी के फर्नीचर से बने हैं। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में 3 -4 महीने लगा। कारीगरों ने आम और बबूल की लकड़ी का उपयोग कर आधुनिक मशीनों से उत्पादों का निर्माण कर शानदार फिनिशिंग दी। कलर कॉम्बिनेशन के लिए इंटीरियर में फर्नीचर के साथ सफेद गुलाबी लाल और हल्के रंगों का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी के डायरेक्टर राजसिंह ने गंगा विलास के फर्नीचर के लिए जोधपुर को चुना।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था उद्घाटन
दुनिया के सबसे बड़े रिवर क्रूज गंगा विलास का 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस क्रूज को भरतपुर के राज सिंह की कंपनी अंतारा लग्जरी रिवर क्रूज ने बनाया है। लग्जरी क्रूज बनाने वाली यह देश की पहली कंपनी है।
कड़ी मेहनत से पूरा किया
गंगा क्रूज के डायरेक्टर राज सिंह की मेहनत के परिणाम स्वरूप हमें इस परियोजना का हिस्सा बनने का अवसर मिला है। जिसे कड़ी मेहनत कर पूरा किया। अनूप गर्ग, युवा निर्यातक
जोधपुर का हैण्डीक्राफ्ट फर्नीचर विश्वविख्यात है। निर्यातक गर्ग व उनकी कंपनी ने अच्छा काम किया है। राजसिंह, डायरेक्टर अंतारा लग्जरी रिवर क्रूज
Published on:
18 Jan 2023 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
