
जयपुर। राजस्थान न्यायिक सेवा के 4 अधिकारियों का हरियाणा न्यायिक सेवा में चयन हुआ है। हरियाणा या उसके करीबी स्थान से होने के कारण ये राजस्थान न्यायिक सेवा छोड़कर हरियाणा में जाएंगे, वहीं राजस्थान के दो युवा ऐसे भी हैं जो पहली बार न्यायिक सेवा में चयनित हुए हैं।
राजस्थान न्यायिक सेवा के अधिकारी ऋषभ अग्रवाल हरियाणा न्यायिक सेवा में टॉपर, साइशा चड्ढा ने 8 वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि नेहा चांद ने 21 वीं और दीपिका यादव ने 28 वीं रैंक हासिल की है। ये चारों ही न्यायिक अधिकारी आरजेएस में 2020 बैच के हैं और इनकी आरजेएस छोड़कर हरियाणा में पदभार संभालने की तैयारी है। इनके अलावा राजस्थान के मिताली अग्रवाल व अभिनव गर्ग का भी हरियाणा न्यायिक सेवा में चयन हुआ है, जो पहली बार न्यायिक सेवा जॉइन करेंगे।
मिताली व अभिनव का भी चयन
कटेवा नगर निवासी मिताली अग्रवाल ने हरियाणा न्यायिक सेवा में 28 वां स्थान प्राप्त किया है। उनके नाना फतेह चंद बंसल हाई कोर्ट न्यायाधीश रह चुके है। 53 वीं रैंक प्राप्त करने वाले अभिनव गर्ग के पिता पवन कुमार गर्ग वर्तमान में जिला न्यायाधीश कैडर के अधिकारी हैं।
Published on:
21 Oct 2022 12:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
