उन्होंने कहा कि कोविड सहायकों के आंदोलन को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए। क्योंकि कोविड की दोनों लहरों में इन सहायकों ने अपनी जान दांव पर लगाई थी। बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगले विधान सभा चुनाव में आरएलपी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में आएगी। पार्टी प्रदेश की सभी 200 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और वे खुद भी विधान सभा चुनाव लड़ेंगे।
सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में मिलीभगत से एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की सरकार बन रही है। यह इसलिए हो रहा है क्योंकि राजस्थान में अभी तक मजबूत विकल्प देने वाली कोई पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता वातानुकूलित कमरों में बैठ कर आगामी विधान सभा चुनाव में 170 सीट आने का गुणाभाग लगा रहे हैं। प्रदेश में प्रतिदिन भ्रष्टाचार के मामलों में अधिकारी पकड़े जा रहे हैं। पूछताछ के लिए किसी अधिकारी को एसीबी ने बुला लिया तो कौनसा अपराध कर दिया।
सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में मिलीभगत से एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की सरकार बन रही है। यह इसलिए हो रहा है क्योंकि राजस्थान में अभी तक मजबूत विकल्प देने वाली कोई पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता वातानुकूलित कमरों में बैठ कर आगामी विधान सभा चुनाव में 170 सीट आने का गुणाभाग लगा रहे हैं। प्रदेश में प्रतिदिन भ्रष्टाचार के मामलों में अधिकारी पकड़े जा रहे हैं। पूछताछ के लिए किसी अधिकारी को एसीबी ने बुला लिया तो कौनसा अपराध कर दिया।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्य सचिव उषा शर्मा व वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा से धरना स्थल से ही बात की। उन्होंने दोनों अधिकारियों से कहा कि वे सोमवार को कोविड स्वास्थ्य सहायकों व पशु चिकित्सा अधिकारियों व कोविड-2019 संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर इनकी समस्याओं के समाधान करें।