25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : क्या संकट में है राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अस्तित्व? हनुमान बेनीवाल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट

Lok Sabha Election 2024 In Rajasthan : खतरे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अस्तित्व ! कई सीनियर नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ, चुनाव से ऐन पहले लगे झटकों से कैसे उबरेगी पार्टी? हनुमान बेनीवाल के अगले कदम पर 'सस्पेंस'  

2 min read
Google source verification
RLP Hanuman Beniwal Nagaur Lok Sabha Election Congress Alliance latest update

झटकों से कैसे उबरेंगे बेनीवाल?

राजस्थान में सबसे बड़ा उलटफेर! इस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ही ज्वाइन कर ली दूसरी पार्टी

[typography_font:14pt;" >क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे बेनीवाल ?

नागौर सीट पर कांग्रेस से गठबंधन!

RLP छोड़ कांग्रेस पहुंचे उम्मेदाराम, सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को लेकर कह डाली बड़ी बात

[typography_font:14pt;" >समर्थकों ने चलाई 'बेनीवाल का परिवार' मुहिम

सीनियर नेताओं के आरएलपी छोड़कर जाने से लगे सिलसिलेवार झटकों के बाद हनुमान बेनीवाल और पार्टी के 'हार्ड कोर' समर्थकों ने पार्टी पक्ष में मुहिम चलाई है। ख़ास तौर से सोशल मीडिया पर बेनीवाल समर्थकों की सक्रियता बढ़ती दिख रही है। 'मोदी का परिवार' की तर्ज पर समर्थक अपना बायो स्टेटस 'हनुमान बेनीवाल का परिवार' रख रहे हैं।

बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह का मिला साथ

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने भी हनुमान बेनीवाल का साथ बरकरार रखने की बात कही है। प्रिया सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर विरोधियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा ज्वाइन करने की तमाम तरह की अटकलों और चर्चाओं को फेक बताते हुए कहा कि वे आरएलपी पार्टी की सदस्य और हनुमान बेनीवाल की समर्थक पहले भी थी और आगे भी रहूंगी।

पूर्व विधायक भी आईं सपोर्ट में

आरएलपी और हनुमान बेनीवाल के 'बुरे वक्त' में साथ देने वालों में पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी भी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, 'जो लोग कमजोर हैं या अपना निजी स्वार्थ चाहते हैं वह दल बदल करने के लिए मजबूर हैं । हमारी विचारधारा किसान कोम की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जुड़ी हुई है । जिन लोगों ने मेरे पर विश्वास किया मैं उन लोगों का विश्वास कभी नहीं तोडूंगी। केवल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल जी के इशारे का इंतजार है, जिस तरफ वह हाथ खड़ा करेंगे हम उनके साथ हैं।'

भाजपा ने घोषित कर दिया है उम्मीदवार

जिस लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल के एक बार फिर से सांसद चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें लगाईं जा रहीं हैं, वहां से भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस पार्टी से सांसद रह चुकीं ज्योति मिर्धा को इस बार भाजपा ने टिकट थमाकर भरोसा जताया है।