
Hanuman Beniwal raised issue in Parliament,I will present matter of breach of privilege : - Hanuman Beniwal
जयपुर।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को जयपुर जिले में पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद के पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में कई जगह जन सम्पर्क किया और सभाएं की। जिले में जन सम्पर्क सभाओं में सांसद बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियां मिली हुई हैं। इन दलों के नेता चुनाव के समय वादे करते हैं लेकिन चुनाव के बाद ये नजर नहीं आते हैं। बेनीवाल ने कहा कि सरकार के दबाव में डिस्कॉम इंजिनियर किसानों की गलत वीसीआर भर रहे हैं।
समय पर बिजली नहीं मिलने से खेती चौपट हो रही है। बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा है। बेनीवाल ने जिले के हथोज,सरदारपुरा ,जालसू ,रामपुरा डाबड़ी ,सेवा पूरा ,खोरा स्यामदास,इशरवाला ,मानपुरा माचेड़ी,त्रिवेणी सिटी, चुना फैक्ट्री के पास, पावटा व रामसिंहपुरा, तथा जयसिंहपुरा आदि स्थानों पर जन सम्पर्क किया ।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रालोपा के स्टार प्रचारक भी हैं और राजस्थान में फायर ब्रांड नेता की छवि है। पंचायत चुनाव में रालोपा प्रत्याशियों के समर्थन में बेनीवाल चुनावी जन सम्पर्क सभाएं कर रहे हैं। इन जन सभाओं में बेनीवाल भाजपा और कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रहे हैं।
रालोपा प्रत्याशियों के समर्थन में सांसद बेनीवाल बुधवार को भी चुनावी जन सभाएं करेंगे और समर्थन जुटाएंगे। जयपुर जिले में बेनीवाल की सक्रियता पर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की निगाह भी हैं। क्योंकि जयपुर जिले में पंचायत व जिला परिषद चुनाव में इन दोनो ही पार्टियों का दबदबा रहा हे।
Published on:
25 Aug 2021 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
