25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पलटा एसिड से भरा टैंकर, मची अफरातफरी

जयपुर। जयपुर दिल्ली हाईवे पर कस्बे में अजमेर बाईपास पुलिया के पास शुक्रवार सुबह गुजरात से दिल्ली जा रहा एसिड से भरा हुआ एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर में अत्यंत ज्वलनशील एसिटिक अनहाइड्राइड एसिड भरा हुआ था। एसिड से भरे टैंकर के पलटने से हाईवे पर अफरा तफरी मच गई । एसिड के खतरे को देखते हुए पुलिस ने हाईवे की सड़क से यातायात को डायवर्ट कर 4 क्रेनों की सहायता से टैंकर को हटाया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Ajay Sharma

May 29, 2020

accident

accident

जयपुर। जयपुर दिल्ली हाईवे पर कस्बे में अजमेर बाईपास पुलिया के पास शुक्रवार सुबह गुजरात से दिल्ली जा रहा एसिड से भरा हुआ एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर में अत्यंत ज्वलनशील एसिटिक अनहाइड्राइड एसिड भरा हुआ था। एसिड से भरे टैंकर के पलटने से हाईवे पर अफरा तफरी मच गई । एसिड के खतरे को देखते हुए पुलिस ने हाईवे की सड़क से यातायात को डायवर्ट कर 4 क्रेनों की सहायता से टैंकर को हटाया।
जानकारी के अनुसार एसिटिक अनहाइड्राइड एसिड से भरा हुआ एक टैंकर गुजरात से साहिबाबाद दिल्ली की ओर जा रहा था। इसी दौरान अजमेर बाईपास एक्सप्रेस हाईवे पुलिया के घुमाव में टैंकर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराता हुआ पलट गया।
टैंकर पलटते ही तेज धमाके की आवाज हुई, जिससे आसपास के ढ़ाबा कर्मी भी भाग छूटे। सूचना पाकर चंदवाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को कब्जे में लिया। पुलिस ने टैंकर में अत्यंत ज्वलनशील एसिड की जानकारी मिलते ही सड़क से ट्रैफिक को डायवर्ट किया और अन्य वाहन चालकों को भी दूर ही रोक दिया।
हादसे में टैंकर चालक अजमेर निवासी प्रभु सिंह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए निम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। बाद में पुलिस ने टैंकर की कंपनी के अधिकारियों को सूचना देकर करीब चार क्रेन तथा जेसीबी की सहायता से सावधानीपूर्वक टैंकर को सीधा करवाया और हाईवे से हटाकर दूर खड़ा किया। चार घंटे तक आवाजाही बाधित रही। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।
पुलिस के अनुसार टैंकर में एसिटिक एसिड भरा हुआ था जो ज्वलनशील होने के साथ त्वचा के लिए भी सेंसिटिव होता है। टैंकर में लोहे की चार परत मैं सील पैक एसिड बना था जिससे लीकेज नहीं हो पाया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।