
जयपुर
अलवर के बानसूर में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सड़क दुर्घटना में एक साथ चार युवकों की मौत हो गई। सबकी उम्र 17 साल से बीस साल के बीच थी। आज शाम यानि आज दो दिसम्बर की शाम चारों अपने भाई की बारात में जाने के लिए सूट लेकर आ रहे थे, लेकिन सोमवार रात चारों की एक साथ जान चली गई। चारों के शव आज सवेरे जब घर पहुंची तो पूरा कस्बा अपनी आखें नम होने से नहीं रोक सका।
पुलिस ने बताया कि कानपुरा गांव में रहने वाले प्रदीप, ललित, राहुल और नवीन चारों भाई हैं। प्रदीप और ललित सगे भाई हैं और राहुल एवं नवीन उनके चचेरे भाई हैं। पुलिस ने बताया कि कोटपूतली रोड पर नई सड़क के नजदीक बीती रात चारों की बाइक को एक जीप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप का बोनट ही टूटकर गिर गया और बाइक तो चकनाचूर हो गई। चारों को जैसे तैसे उठाया गया।
लेकिन चारों की मौत हो चुकी थी। बानूसर पुलिस ने बताया कि ललित के मौसेरे भाई की आज शादी है। शादी में शामिल होने के लिए सोमवार रात चारों एक ही बाइक पर बैठकर नए कपड़े लेने के लिए गए थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। आज सवेरे जब घर से एक साथ चार अर्थियां उठी तो कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि वधु पक्ष को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। शादी की चमक धमक छोड़कर अब बेहद सादा तरीके से गमजदा माहौल में फेरे की तैयारियां चल रही हैं
Published on:
02 Dec 2022 01:24 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
