रींगस थाना इलाके के गांव भारानी के बस स्टैण्ड के पास रविवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा जीजा-साला घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार दिल्ली निवासी वीरेन्द्र चौहान, राजपाल व राजपाल का साला सोबित कार में सवार खाटूश्यामजी आए थे। बाबा के दरबार में शीश झुकाने के बाद वापस दिल्ली जा रहे थे। भारानी बस स्टैण्ड के पास कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने उन्हें रींगस के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने वीरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया और राजपाल व सोबित को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया।
DEMO PIC