22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार ने रौंदी तीन युवा जिन्दगियां

ईंटों से भरे ट्रेक्टर ने मारी ऑटो को टक्कर, हादसे के बाद चालक ट्रेक्टर-ट्रॉली छोड़ हुआ फरार

2 min read
Google source verification
jaipur

जयपुर। आमेर रोड स्थित सड़वा मोड़ पर रविवार तड़के ईटों से भरे तेज रफ्तार ट्रेक्टर-ट्रॉली ने ऑटो को टक्कर मार दी। वह ऑटो को करीब 60 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद चालक ट्रेक्टर-ट्रॉली को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक अशफाश (20) मूलत: नूहं हरियाणा का रहने वाला है और फिलहाल जयसिंहपुरा खोर में रह रहा था। वहीं हन्नान (18) मेवात, अलवर और सलीम (36) मूलत: मेवात अलवर हाल हाजी कॉलोनी चांदपोल के रहने वाले हैं।


दुर्घटना थानाप्रभारी राजेन्द्र खण्डेलवाल ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे सड़वा मोड़ पर हुआ था। उन्होंने बताया कि अशफाश और हन्नान दोनों चैनपुरा स्थित स्लैटर हाउस में मजदूरी का काम करते हैं। वह दोनों सुबह करीब पांच बजे सलीम के साथ उसके ऑटो से चैनपुरा जाने के लिए निकले थे। सड़वा मोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेक्टर-ट्रॉली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीनों को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

पडी रह गई सब्जियां

पड़ोसी अशोक तिवारी ने बताया कि अशफाक के पिता मुश्ताक दो साल पहले ही शहर आए थे। यहां जयसिंहपुरा खोर में किराए के मकान में रह रहे थे। वह सब्जी बेचते हैं। उससे आय इतनी नहीं होती कि पूरे परिवार का पेट भर सके। इसी वजह से परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी अशफाक पर ही थी। घर के सदस्यों को अशफाक की मौत पर भरोसा ही नहीं हो रहा है। पिता रोज की तरह सब्जी लेकर बेचने जा रहे थे, तभी उनको बेटे की मौत की सूचना मिली।