30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुर और दामाद की एक साथ मौत, एक ही पल में पिता और पति दोनों को खो दिया

धौलपुर अस्पताल में ससुर की जान चली गई। दामाद को अस्पताल में भी सही इलाज नहीं मिला तो उसे आगरा के बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दामाद की भी जान चली गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Police action

police demo pic

जयपुर
धौलपुर में बीती रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में ससुर और दामाद की जान चली गई। सूचना जब घर पहुंची तो बेटी अचेत हो गई। उसे पता चला कि एक ही पल में पिता और पति दोनो चले गए तो कोहराम मच गया। मामला धौलपुर जिले के सैपउु थाना इलाक में स्थित नेशनल हाइवे 123 तसीमों क्षेत्र के नजदीक हुआ है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात लक्ष्मीनारायण बघेल निवासी राजू पुरा थाना बसेड़ी अपने दमाद मुकेश बघेल निवासी बघेला पुरा कुनकुटा के साथ अपने ही एक रिश्तेदार की शादी में जा रहे। ससुर और दामाद एक ही बाइक पर सवार थे।

इसी दौरान हाइवे पर गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने ससुर और दामाद की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दोनो के सिर में गंभीर चोटे आई और दोनो वहीं अचेत हो गए। दोनो को नजदीक ही एक निजी अस्पताल मेें ले जाया गया। वहां इलाज के बाद दोनो को धौलपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। धौलपुर अस्पताल में ससुर की जान चली गई। दामाद को अस्पताल में भी सही इलाज नहीं मिला तो उसे आगरा के बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दामाद की भी जान चली गई।

पुलिस ने देर रात दोनो शवों को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एक साथ परिवार के दो व्यक्तियों की मौत के बाद महिलाएं अचेत हो रही हैं। दोनो का आज एक साथ अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही है।

Story Loader