
जयपुर. शहर में यमदूत बनकर दौड़ रहीं तेज रफ़्तार बस ने गुरुवार को फिर एक युवक की जान ले ली। भांकरोटा थानांतर्गत भांकरोटा चौराहा पर गुरुवार अपराह्न लो फ्लोर के गेट पर खड़े नर्सिंग छात्र की पीछे से आ रही टूरिस्ट बस द्वारा एकाएक साइड दबाने के कारण दोनों के बीच फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। गौरतलब है कि गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा पर बुधवार रात करीब एक बजे रोडवेज बस और मिनी बस में जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में एक जने की मौत हो गई, 25 जने घायल हो गए। इस हादसे का कारण भी बसों की तेज रफ़्तार ही था।
हादसे का शिकार सुरेंद्र गुर्जर (22) मूलत: खेरली का रहने वाला था। वह बगरू स्थित कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस के अनुसार वह जयपुर से बगरू जा रही लो फ्लोर के गेट पर खड़ा था। तभी पीछे से आ रही टूरिस्ट बस तेजी से आगे निकलने लगी। चालक ने जैसे ही बस उसकी ओर दबाई तो टक्कर के कारण वह दोनों के बीच फंस गया। हादसे में उसकी कमर में गंभीर चोट आई। उसे एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस संबंध में टूरिस्ट बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज किया है।
05 जून को खुशियां बदली थी मातम में
05 जून को जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाइवे (डिग्गी-मालपुरा रोड) पर सराफ फैक्ट्री के पास सुबह 8.30 बजे बस से उतरते समय वह गिर पड़ा। तभी चालक ने बस चला दी और पिछले टायर के नीचे आने से अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। अनिल की देवउठनी एकादशी को शादी होने वाली थी। जिससे जहां परिवार शादी की तैयारी कर रहा था, हादसे ने उसे मातम में बदल दिया।
29 अप्रेल को भी गई थी एक जान
29 अप्रेल को सुभाष चौक में लो फ्लोर बस से उतरते समय संतुलन बिगडऩे से हांडीपुरा निवासी युवक अजीज अहमद (39) गिर पड़ा था। बस के पिछले पहिए उसके पैरों पर चढ़ गए थे। अहमद ने अगले दिन दम तोड़ दिया था।
Published on:
21 Jun 2018 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
