
दुर्गापुरा पुलिया से पहले बेकाबू ट्रेलर ने तोड़ी रेलिंग, दूसरी दिशा में जा घुसा ट्रेलर

हादसे के बाद घटनास्थल पर लगा यातायात जाम

एयरपोर्ट से अजमेरी गेट की तरफ आने वाले वाहनों का लगा जाम, दूसरे रास्ते से कराया गया डायवर्ट

ट्रेलर की टक्कर से टूटकर कार पर गिरा खंभा, कार हुई क्षतिग्रस्त

ट्रेलर की टक्कर से टूटा खंभा, ट्रेलर के नीचे आया खंभे का टूकड़ा

बेकाबू ट्रेलर ने तोड़ी डाली लोहे की मजबूत रेलिंगे और डिवाइडर को पार कर सड़क के दूसरी तरफ चला गया

दूसरी दिशा में जाकर ट्रेलर रूक गया, जहां ट्रेलर के सामने एक थड़ी खुली थी, जिसमें अगर ट्रेलर घुस जाता तो दर्दनाक हादसा हो सकता था।

हादसे के बाद चालक हुआ ट्रेलर को छोड़कर फरार, लोगों की लगी भीड़, हुआ यातायात जाम