
accident
जयपुर। ग्राम पंचायत बिलोंची के राजस्व गांव कालीघाटी में बुधवार को बीएसएफ कैंप के सामने सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक असंतुलित होकर लोहे के एंगल से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कालीघाटी से बिलोंची की तरफ आ रहा ट्रैक्टर राहगीर ओमप्रकाश गुर्जर पुत्र पांचूराम को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, इसके नीचे दबने से ओमप्रकाश की मौत हो गई।
परिजन युवक को जेसीबी मशीन की सहायता से निकालकर राजकीय अस्पताल आमेर ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना आमेर की पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार कालीघाटी निवासी युवक ओम प्रकाश गुर्जर उर्फ ओमी उम्र 27 वर्ष अपने घर कालीघाटी से बिलोंची की ओर जा रहा था। तभी बीएसएफ कैंप के सामने तेज गति से अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे टक्कर मारी, जिससे युवक नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
ओमप्रकाश की पत्नी गर्भवती है। परिवार में वह अकेला कमाने वाला था। मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था ओमप्रकाश के पिता पांचूराम को यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि सामान लेने जाकर वापिस आने वाला ओमप्रकाश अब कभी वापिस नहीं लौटेगा। मौके से ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया।
Published on:
20 May 2020 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
