Rajasthan Road Accident: दौसा मनोहरपुर हाईवे पर बांकी माता कट के समीप रविवार को दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना में एक कार में सवार पिता-पुत्र सहित चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई।
रायसर क्षेत्र से गुजर रहे दौसा मनोहरपुर हाईवे पर बांकी माता कट के समीप रविवार को दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना में एक कार में सवार पिता-पुत्र सहित चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। रायसर थाना पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल पहुंचाया।
एएसआई कबूल सिंह ने बताया कि हरचंदपुरा चंदवाजी निवासी सुरेश चंद (65) पुत्र देवीसहाय शर्मा व उसका पुत्र सतीश कुमार शर्मा सहित अल्लादीन (23) पुत्र हनीफ, सहीद और रईस निवासी मनोहरपुर कार से दौसा की तरफ से मनोहरपुर की ओर आ रहे थे।
वहीं दूसरी कार मनोहरपुर की तरफ से दौसा की ओर जा रही थी। अचानक हाईवे पर बांकी माता कट के पास चालकों का संतुलन बिगड़ने से दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक कार में सवार अल्लादीन निवासी मनोहरपुर की मौत हो गई।
वहीं सुरेश चंद उसका पुत्र सतीश कुमार शर्मा, सहीद और रईस गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी कार में सवार चालक सहित दो महिलाएं एयरबैग खुलने से बच गए।
क्षतिग्रस्त वाहनों को थाना परिसर लाकर खड़ा कर दिया। इधर, सूचना के बाद रायसर थाना प्रभारी रामधन सांडीवाल ने भी निम्स अस्पताल पहुंच कर घायलों से घटना की जानकारी ली।