Jaipur Road Accident: जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस हाईवे पर दूदू से करीब एक किमी आगे जयपुर रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में चालक और खलासी जिंदा जल गए।
Jaipur Road Accident: दूदू। जयपुर-किशनगढ़ एक्सप्रेस हाईवे पर दूदू से करीब एक किमी आगे जयपुर रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में चालक और खलासी जिंदा जल गए। गुरुवार अल सुबह ट्रेलर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, इससे पीछे तेज रफ़्तार ट्रक जोरदार टक्कर के साथ ट्रेलर से जा भिड़ा।
हादसे के बाद ट्रक की केबिन में आग लगने से चालक व खलासी बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को बाहर निकालते उससे पहले ही ट्रक आग का गोला बन गया और दोनों आग में जिंदा जल गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल व दूदू पुलिस थानाधिकारी मुकेश कुमार मय पुलिस कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचे। करीब एक घंटे बाद आई दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस क्रेन की मदद से ट्रक की केबिन में फंसे दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी गई।
दूदू थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार अलसुबह करीब 3 बजे दूदू से जयपुर की ओर कच्ची सीमेंट से भरा ट्रेलर जा रहा था। इस दौरान पीछे से शीशों से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रेलर के पीछे टक्कर मार दी। जिससे ट्रक में आग लग गई।
ट्रक की केबिन में फंसे चालक जगदीश जाट (62) पुत्र मोतीलाल जाट निवासी बिलोदा थाना डूंगला जिला चित्तौडगढ़ व खलासी पंकज प्रतापगढ़ जिला निवासी जिंदा जल गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए।