10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

हाईटेंशन लाइन के नीचे खास के लिए पीडब्ल्यूडी बना रहा सड़क

अजमेर रोड (Ajmer road) स्थित कैलाशपुरी कॉलोनी (Kailashpuri colony) से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन (Hingh tension line) के नीचे सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) नियमों के विरुद्ध जाकर सडक़ बनवा रहा है। जबकि, यह क्षेत्र जेडीए सीमा (JDA Area) क्षेत्र में आता है। सडक़ संबंधी काम जेडीए करवाता है।

Google source verification

जयपुर। अजमेर रोड (Ajmer road) स्थित कैलाशपुरी कॉलोनी (Kailashpuri colony) से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन (Hingh tension line) के नीचे सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) नियम कायदों को ताक पर रखकर खास से लिए सडक़ बनाने में लगा हुआ है। जबकि, ये क्षेत्र भी पीडब्ल्यूडी के पास नहीं है। सडक़ निर्माण का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस जगह सडक़ निर्माण हो रहा है, वहां पर भूखंड खाली पड़े हैं और जहां आबादी रह रही है, वहां सडक़ बनाने के लिए अधिकारी मना कर रहे हैं।

चार कॉलोनी में पांच हजार लोग
विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि कैलाशपुरी, महालक्ष्मी नगर, परवाना विहार और किशोर विहार में पांच हजार से अधिक लोग रहते हैं। इस सडक़ को आगे बढ़ा दिया जाए तो इन सभी लोगों को राहत मिल जाएगी।