
राजधानी अंधेरे में... रोड लाइट तीन माह से बंद, 2200 से अधिक शिकायतों की सुनवाई नहीं
जयपुर. राजधानी में (In Jaipur ) स्ट्रीट लाइटों (street lights) को निगम सही करने में नाकाम है। तभी तो 2200 से अधिक शिकायतें लम्बित (pending) है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लाइटों का रखरखाव करने वाली कम्पनी तय समय में काम नहीं कर पा रही। ऐसे में शिकायतों की संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है। कम्पनी का भुगतान अटका हुआ है, इस वजह से कम्पनी काम सही तरह से नहीं कर रही है।
ग्रेटर नगर निगम (JMC Greater) में 1800 से अधिक शिकायतें लम्बित हैं। वहीं हैरिटेज नगर निगम (JMC Heritage) में 400 से अधिक स्ट्रीट लाइटों की शिकायतें लम्बित हैं। ग्रेटर में ज्यादा स्थिति खराब है। इसी वजह से निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव ने ईईएसएल (EESL) कम्पनी को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा कि संधारण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। कई जगह तो लाइटें तीन माह से लाइटें बंद हैं। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। जो नोटिस दिया है, उसमें कम्पनी से कहा कि सात दिन में व्यवस्था दुरुस्त करो या फिर कार्रवाई करते हुए कम्पनी को ब्लैकलिस्ट (Blackiist)करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
भुगतान नहीं हुआ तो स्थिति और बिगड़ेगी
कम्पनी सवा लाख से अधिक स्ट्रीट लाइटें निगम सीमा क्षेत्र में लगवा चुका, लेकिन लम्बे समय से भुगतान की फाइल चल रही है, लेकिन भुगतान अटका हुआ है। करीब 17 करोड़ की फाइल भुगतान के लिए ग्रेटर निगम ने चलाई है, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ है। फाइल करीब डेढ़ माह से स्वायत्त शासन (DLB) में पड़ी है।
83 स्ट्रीट लाइटें नहीं लग पा रही
ग्रेटर नगर निगम में बोर्ड बनने के बाद पहली कार्यकारिणी समिति की बैठक में 100—100 स्ट्रीट लगाने का निर्णय हुआ था, लेकिन ईईएसएल ने इसका काम भी शुरू किया। स्थिति यह है कि अब तक कई वार्डों में स्ट्रीट लाइटें ही नहीं लग पाई हैं। कभी लाइटें नहीं होती तो कभी कर्मचारियों की कमी होती।
Published on:
23 Aug 2021 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
