इधर लूटा रोडवेज को, उधर ऑनलाइन दिखेगा कारनामा

कम्प्यूटराइज्ड बनेगा ड्यूटी चार्ट। कर्मचारियों पर लगेगी लगाम।

less than 1 minute read
Jan 17, 2016
रोडवेज के चालकों तथा परिचालकों का ड्यूटी चार्ट अब पूरी तरह कम्प्यूटराइज होगा। इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। यह व्यवस्था अगले माह से लागू होगी। कम्प्यूटराइज होने से इसे ऑन लाइन भी देखा जा सकेगा। अब तक ड्यूटी चार्ट पर हाथ से तैयार किया जाता है। कम आय के बावजूद चालक-परिचालक सांठगांठ कर मनचाहे रूट पर ही चलते हैं।

ड्यूटी चार्ट कम्प्यूटराइज होने से इस पर लगाम लगेगी। कई चालक-परिचालक तो अपनी नौकरी लगने के बाद लगातार एक ही रूट पर चल रहे हैं। नई व्यवस्था के तहत इन्हें रोस्टर के हिसाब से ही चलना होगा। इससे रोडवेज की आय भी बढ़ेगी। कम्प्यूटराइज ड्यूटी चार्ट से निर्धारित टार्गेट पर नजर रखी जाएगी। इसे कहीं से भी देखा जा सकता है। दिसम्बर में अजमेर स्थित ऑटोमेटेड ड्राइवर टे्रनिंग टेस्टिंग एवं स्किल इंस्टीट्यूट का निरीक्षण करने आए रोडवेज एमडी ने राजेश यादव ने इसके संकेत दे दिए थे।

दुव्र्यवहार का आरोपी परिचालक दंडित

अजमेर आगार के परिचालक कृष्ण गोपाल यादव को बिना टिकट तीन सवारियों को यात्रा कराने तथा जांच टीम से दुव्र्यवहार करने के मामले में दंडित किया गया है। परिचालक की एक स्थायी व एक अस्थायी वेतन वृद्धि रोकी गई है साथ ही परनिन्दा के दंड से भी दंडित किया गया है।


मामले के अनुासर परिचालक की ड्यूटी सीकर-जयपुर वाया रेनवाल रूट पर थी। बस की चेकिंग के दौरान 3 सवारियां बिना टिकट पाई गईं। परिचालक ने इनसे राशि तो ले ली लेकिन टिकट नहीं दिया। जांच के दौरान परिचालक ने जांच टीम से भी दुव्र्यवहार किया। मामले की विभागीय जांच के दौरान परिचालक ने आरोप स्वीकार कर लिए।

ये भी पढ़ें

सीनियर फोटो जर्नलिस्ट के बेटे पर दिन-दहाड़े चली गोलियां, गंभीर

Published on:
17 Jan 2016 10:16 am
Also Read
View All

अगली खबर