
Rajasthan News: कांग्रेस नेता एवं बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष संदीप चौधरी के घर डकैती डालने वाले नेपाली नौकर सहित दो बदमाशों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में भरत की पत्नी काजल और दो अन्य साथी अभी भी फरार चल रहे है। पुलिस बदमाशों की तलाश में अलग अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस लूटे हुए पैसों को बरामद करने का प्रयास कर रही है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि पुलिस को गच्चा देने के लिए वह आधा किलोमीटर तक पैदल चले थे इसके बाद गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भरत बिष्ट (28) और हरि बहादुर धामी (29) सुदुर पश्चिम नेपाल का रहने वाला है। डीसीपी ने बताया कि वैशाली नगर स्थित आनंद नगर में 14 मई को संदीप चौधरी के घर पर उनके नौकर दंपत्ति काजल-भरत और बाहर से आए कुछ बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।
इस दौरान घर में उनकी मां कृष्णा चौधरी, पत्नी ममता चौधरी, बेटा राजदीप और बेटी राजश्री मौजूद थे। बदमाशों ने कृष्णा और ममता को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर लूट को अंजाम दिया।
पुलिस टीम दिल्ली, नेपाल बॉर्डर, बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड रवाना हुई। शुक्रवार को पुलिस टीम ने उत्तराखंड नेपाल बॉर्डर पार करने से पहले दो बदमाश आरोपी भरत बिष्ट और हरि बहादुर धामी को डिटेन कर लिया। वारदात में शामिल अन्य तीन आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
वारदात को अंजाम देने के लिए नेपाली दंपती भरत और काजल ने प्लान के तहत काम किया। तीन साथियों को दिल्ली से जयपुर बुला लिया। आरोपी हरियाणा नंबर की कार को किराए पर लेकर दिल्ली से जयपुर पहुंचे। घर से कुछ दूर हनुमान नगर के पास कार को खड़ा किया। कार सवार दो साथी वारदात को अंजाम देने के लिए कांग्रेस नेता के घर पहुंचे। एक साथी कार में बैठकर उनका इंतजार करने लगा। वारदात के बाद आरोपी पैदल चलने के बाद कार में बैठकर भाग गए।
पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए रूट मैप तैयार किया। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद लूटेरों से कुछ दूर पहले खड़ी टैक्सी कार पर शक हुआ। टैक्सी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस टीमों ने पीछा शुरू किया। लुटेरों को पीछा कर पुलिस टीम दिल्ली जा पहुंची। वहां से मिले क्लू के आधार पर उत्तराखण्ड पुलिस की मदद से नेपाल बॉर्डर क्रॉस करने से पहले ही दोनो बदमाश भरत बिष्ट और हरि बहाददुर धामी को पकड़ लिया।
Updated on:
17 May 2025 07:47 pm
Published on:
17 May 2025 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
