
गोपालपुरा बायपास डकैती : नसीब अच्छा था जो डकैतों को रहम आ गया, नहीं तो अब तक खून बहाती रही हैं यह गैंग
मुकेश शर्मा / जयपुर. यहां गोपालपुरा बायपास स्थित 10 बी स्कीम में रिटायर्ड बैंक अधिकारी कृष्णकान्त गुप्ता के घर में डकैती दिल्ली और उत्तरप्रदेश की संयुक्त गैंग ने डाली थी। पुलिस ने गैंग का पता लगा लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुक्र है डकैती के दौरान किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, वरना यह गैंग वारदात के दौरान जानलेवा हमला करती रही है।
पुलिस के अनुसार तस्दीक में सामने आया कि वारदात में दिल्ली और उत्तरप्रदेश की संयुक्त गैंग शामिल थी। सर्वेंट एजेंसी को दिए दस्तावेजों के मुताबिक नौकरानी परवीन खातून ने अपना पता 24 परगना, पश्चिम बंगाल बताया था। परवीन का दिल्ली में रह रहे रईस नामक युवक से सम्पर्क था। रईस दिल्ली या पश्चिम बंगाल में कहां का रहने वाला है, इसका पता नहीं चला है। परवीन की सूचना पर रईस ने उत्तरप्रदेश के बरेली स्थित रूपगढ़ की गैंग को बताया था कि बुजुर्ग दम्पती अपनी पोती के साथ अकेले रहते हैं। इसी के साथ डकैती की साजिश रची थी।
रात 2.30 बजे कॉल कर परवीन से खुलवाया था गेट
यह भी सामने आया है कि गैंग में दिल्ली से रईस अपने एक साथी के साथ जयपुर पहुंचा जबकि उत्तरप्रदेश से गैंग के 3 लोग यहां पहुंचे। रईस भी कृष्णकांत के घर के पास तक पहुंचा था। परवीन ने दोपहर में ही गैंग के लोगों को हर कमरे की जानकारी दे दी थी। उसने रात 11 बजे कृष्णकांत के सोने की जानकारी दी थी। इसके बाद गैंग के तीनों सदस्य घर में आ गए थे लेकिन चन्द्रकांता ने देख लिया था। रात 2.30 बजे गैंग ने परवीन खातून को मोबाइल पर कॉल कर गेट खुलवाया। वारदात के बाद कृष्णकांत की कार से वे उत्तरप्रदेश के लिए निकल गए और रईस अपने साथ लाए वाहन से निकल गया।
सुबह 10.30 बजे मथुरा टोल पार किया
सुबह करीब 5 बजे वारदात का पता चलने के बाद पुलिस ने जयपुर से बाहर जाने वाले सभी मार्गों के टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान कृष्णकांत की जो कार डकैत ले गए थे, वह गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे आगरा का मथुरा टोल नाका पार करती नजर आई। आरोपी मथुरा से दिल्ली की ओर निकल गए। रईस दिल्ली में ठहर गया, जबकि बरेली वाली गैंग गाजियाबाद होते हुए आगे निकल गई। बताया गया कि गाजियाबाद में कृष्णकांत के एटीएम से 3 किस्तों में 12 हजार रुपए निकाले गए।
पुलिस की एक टीम प्लेन से, 2 सड़क मार्ग से रवाना
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस की एक टीम प्लेन से कोलकाता भेजी गई है। सड़क मार्ग से एक टीम दिल्ली और दूसरी टीम उत्तरप्रदेश के बरेली के लिए रवाना की गई है। पुलिस का मानना है कि डकैती के दौरान लूटे गए जेवर इन तीनों स्थानों में से कहीं पर बेचे जा सकते हैं। कोलकाता जाने की आशंका पर डकैतों से पहले ही प्लेन से पुलिस टीम को वहां पहुंचा दिया गया।
Published on:
21 Jul 2018 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
